महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु “जिले में संचालित किया जा रहा है।
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के मार्गदर्शन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के पर्यवेक्षण में यह कार्यक्रम जिले में संचालित हो रहे है ।
इस अभियान के अंतर्गत स्थनीय क्रांतिकारी शाहिद छितुसिंह किरार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,
अलीराजपुर में महिला सुरक्षा शाखा अलीराजपुर एवम महिला थाना अलीराजपुर द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक 10/10/24 को अभिमन्यु अभियान के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता एवम समूह चर्चा छात्र ,छात्राओं के मध्य आयोजित किये गए ।
समूह चर्चा -नारी सम्मान ,सहयोग एवम समानता क्यों आवश्यक है ? विषय पर की गई ।
समूह चर्चा में प्रथम स्थान प्रतापसिंह चौहान एवम किलु जमरा द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार वाद विवाद प्रतियोगिता विषय – लैंगिक भेदभाव क्यों ?
पर बोलते हुए रवि चौहान प्रथम ,एवम नीलेश चौहान द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
विजेता प्रतिभगियों को
प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टॉफ एवम
करीब 100 बालक ,बालिकाए उपस्थित रही ।
कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदाय लघुफिल्म का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के सुचारू संचालन में बी.एल.अटोदे उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा , उनकी टीम रामनारायण, वाजिद,एवम मनोरमा सिसोदिया महिला थाना प्रभारी अलीराजपुर एवम कॉलेज प्रशासन के प्रोफेसर प्रकाश वास्कले का सहयोग रहा ।
Leave a Reply