शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न बड़वाह-सामाजिक विचार मंच व जयभीम बचत संस्था के तत्वाधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
शाम 5 बजे शर्मा कालोनी राजाजी निवास पर संपन्न हुआ।आयोजन में मुख्यातिथि प्राचार्य अरुण कुमार साँवले विशेष अतिथि शिक्षाविद उमेश ठाकुर,अध्यक्ष पी.एन. कांदौडे,अध्यक्षता जिला संयोजक एन.एस.सोलंकी ने की,कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने भारतरत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
स्वागत भाषण अध्यक्ष पीएन कांदौडे ने देते हुए सभी का स्वागत अभिनंदन किया।संस्था उपाध्यक्ष टीसी गोखले ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुवात की,मुख्यातिथि अरुण कुमार साँवले ने शिक्षक दिवस क्यो और किसलिए मनाया जाता है।देश के प्रथम उपराष्टपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तार से विचार रखे।
श्री सोलंकी ने गुरु के महत्व को समझाते हुए कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में गुरु का विशेष महत्व है।गुरु अच्छी शिक्षा देने के लिए कुम्हार का काम करता है। कुम्हार मिट्टी का घड़ा बनाता है,तो वह उसे आंदर से सहलाता है,और ऊपर से थपथपाता है।गुरु की सिख व अनुशासन से विद्यार्थी अच्छा इंसान बनता है।श्री ठाकुर ने कहा कि देश मे बड़ रहे अपराध की वजह नैतिक शिक्षा की कमी है। बच्चों को शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देने की नितांत आवश्यकता है।इस अवसर पर 11 शिक्षकों को मोतियों की माला,पेन श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।अतिथियों को शील्ड,पेन व मोतियों की माला से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सचिव बीआर अवचरे,कोशाध्यक्ष एनके कोचले,उपाध्यक्ष दिनेश मांसरे,शंकर साँवले,सेवकराम करोले,कुलदीपसिंह सोलंकी,कमल चंदेल ने भी विचार रखे।इस अवसर पर आरसी साल्वे,उदयसिंह नरवले,जगन्नाथ हिरवे, सूरज गौड़,राजा सोलंकी सहित अन्य साथी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष टीसी गोखले ने किया व आभार विजय वर्मा ने माना।
Leave a Reply