सुसनेर: पत्रकारो के आंदोलन की चेतावनी के बाद प्रशासन ने गायो को अभ्यारण भेजना किया शुरू

राजेश माली सुसनेर

सुसनेर: पत्रकारो के आंदोलन की चेतावनी के बाद प्रशासन ने गायो को अभ्यारण भेजना किया शुरू

सुसनेर। पत्रकारों की आंदोलन की चेतावनी के बाद आखिरकार स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार से नगर की सड़को पर भटक रही गायों को एशिया के प्रथम कामधेनु गो अभ्यारण में भेजना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को 2 ट्रकों के जरीए 50 से भी अधिक गायों गो अभ्यारण भेजी गई। आपको बता दे की गोवंश को गो अभ्यारण तथा क्षेत्र की गोशालाओ में भेजे जाने हेतु नगर के पत्रकारों के द्वारा गत दिवस एसडीएम मिलिंद ढोके को ज्ञापन दिया गया था और 3 दिवस में गायो को अभ्यारण नहीं भेजे जाने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन की चैतावनी दी थी। उसके बाद गुरूवार की शाम को रेस्ट हाऊस पर बैठक आयोजित कर आगामी दिनो में नगरबंद कराने हेतु योजना भी तैयार की गई। इसकी जानकारी लगने पर सुसनेर एसडीएम मिलिंद ढोके ने तहसीलदार विजय सेनानी के साथ स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण का निरीक्षण किया और उसके बाद नगर परिषद को नगर की गायो को मंडी परिसर में एकत्रित कर ट्रको के जरीए गो अभ्यारण भेजने के निर्देश दिऐ। जिसके फलस्वरूप शुक्रवार को तहसीलदार विजय सेनानी, पशु चिकत्सा अधिकारी योगेश कुंभकार, आर सी पंवार, की मोजूदगी में 2 ट्रको के जरीए 50 गायो को अभ्यारण भेजा गया है। इस दोरान नगर परिषद के प्रभारी लेखापाल जमीलउर रहमान, इंजीनियर अरूण गोड, अरविंद बघेल, स्टोर कीपर अकलाख खांन, मेट हरिचन्द्र कलोसिया भी मोजूद रहे। स्मरण रहे कि पत्रकारो के द्वारा 31 अगस्त शनिवार की रात्रि साढे 7 बजे श्री राम मंदिर धर्मशाला में नगरवासियों, व्यापारी व सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों की बैठक भी रखी गईं है। जिसमे आगामी योजना तैयार की जाएगी।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!