मुस्लिम समाज का मोहर्रम का त्यौहार मनाया जा रहा है। नगर के प्रमुख मार्गो से बुधवार देर रात्रि तक समाज के बच्चे से लेकर युवा अपने कंधे पर आर्कषक नक्काशी सुंदर ताजिये बनाकर या हुसैन के नारे एवं बेड बाजे,डोल के साथ निकाले गये

मनावर से शकील खान

 मुस्लिम समाज का मोहर्रम का त्यौहार मनाया जा रहा है। नगर के प्रमुख मार्गो से बुधवार देर रात्रि तक समाज के बच्चे से लेकर युवा अपने कंधे पर आर्कषक नक्काशी सुंदर ताजिये बनाकर या हुसैन के नारे एवं बेड बाजे,डोल के साथ निकाले गये।समाज के शहनवाज शेख ने बताया कि

यह त्यौहार गम और मातम का महीना है, जिसे इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग मनाते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक,मोहर्रम इस्लाम धर्म का पहला महीना होता है। यानी मोहर्रम इस्लाम के नए साल या हिजरी सन् का शुरुआती महीना है।

 नगर में 16 से 18 जूलाई को आशूरा या मुहर्रम मनाया जा रहा है। इस्लाम धर्म के लोगों के लिए यह महीना बहुत अहम होता है, क्योंकि इसी महीने में हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी। हजरत इमाम हुसैन इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब के छोटे नवासे थे। उनकी शहादत की याद में मोहर्रम के महीने के दसवें दिन को लोग मातम के तौर पर मनाते हैं। जिसे आशूरा भी कहा जाता है।आज 18 जूलाई को नगर के वार्ड क्रः 11 इमाम बाडा नाला प्रागण में दूधिया रोशनी से सराबोर कलात्मक ताजिए जियारत के लिए रखे गए।जहां बड़ी संख्या में हिन्दू-मुस्लिम धर्मावलंबियों की आवाजाही जारी रहेगी। यहां पर हिन्दू पटवा समाज के द्वारा मोहर्रम बनाया जाता हे ओर एक ताजा बाराह भाई ने बनाया गया है जिसमें सभी धर्म के लोग जुड़ै है । यहां पर सभी ताजियों पर लोगों ने चिरौंजी-रेवड़ी व खोपरा बाटकी चढ़ाई।

 साथ ही पूरे समय स्थान लोबान, गुगल की खुशबु से मेहकेगा इमाम बाडा, मोहरर्म का त्यौहार कई हिंदू नागरिक भी आर्कषक ताजिये का निर्माण करते है। अपनी मान पूर्ण होने पर नगर में ताजिये बनाने वाली कमेटिया दुर दुर से बेड बाजे बुलाकर अपने हुसैन की याद में गम भरे गानो को सुनाया जायेगा।नगर में कुल छोटे बडे मिलाकर 70 ताजियो का निर्माण किया गया है।अपने परिवार में सुख शांति की मन्नत लेने वाले नागरिको ने तिल्ली शक्कर से रेवडी का प्रसाद में बच्चो को तोलकर बाटा भी गया।आज रात 12 बजे से अलसुबह तक ताजियो का चल समारोह निकला जायेगा।

मनावर शहर में ताजियों को देखने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र समेत मप्र के कई जिलों से लोग आते हैं

वहीं विभिन्न संगठन ताजिए की जियारत करने आए लोगों के लिए जगह-जगह,भोजन, कोल्ड ड्रिंक्स और नाश्ते के स्टाल लगाए गए है।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!