धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में धार पुलिस द्वारा थाना राजगढ़ में दिनांक 23.06.2024 को राजेन्द्र द्वार व दिनांक 29.06.2024 को माता मंदिर के पास घटित चेन स्नैचिंग की घटना का किया पर्दाफाश, थाना टांडा क्षेत्र के 03 आरोपियो (01 बाल अपचारी सहित) व लूट का सोना खरीदने वाले सुनार कुल 04 आरोपियो को किया गिरफ्तार। धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा राजगढ़ क्षेत्र में घटित चेन स्नैचिंग की दोनो वारदातो में घटना स्थल का दौरा किया था।
पुलिस टीम द्वारा चारो आरोपियो की निशादेही पर से लूट में गई 02 सोने की चेन, घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमती 3,40,000/- रुपये का बरामद करने में सफलता हासिल की। आरोपियो द्वारा घटना में उपयोग की जा रही दोनो मोटर सायकल को जिला इन्दौर के थाना क्षिप्रा क्षेत्र व जिला धार के थाना राजगढ़ क्षेत्र से चुराना कबूल किया।
विगत दिनो थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत घटित चोरी व महिला के साथ चेन स्नैचिंग की घटनाओ को धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए स्वयं दिनांक 02.07.2024 को राजगढ़ स्थित माता मंदिर व राजेन्द्र द्वार पुराना बस स्टेण्ड के घटनास्थलो का निरीक्षण किया एवं राजगढ़ थाना क्षेत्र के आसपास के आवागमन के रास्तो व राजगढ़ कस्बे में 05 अतिरिक्त चीता मोबाइलो को तैनात कर पुलिस पेट्रोलिंग बढाई गई, साथ ही चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह की शीघ्र पतारसी एवं गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु एस.डी.ओ.पी. सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल, थाना प्रभारी राजगढ़ निरीक्षक संजय रावत, थाना प्रभारी टांडा उनि गुलाब सिंह भयडिया एवं सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था। पुलिस कप्तान से प्राप्त दिशा-निर्देश के परिपालन में एस.डी.ओ.पी. सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजगढ़ व सायबर शाखा प्रभारी व उनकी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए चीता मोबाईलो व थाना मोबाईलो से लगातार राजगढ़ क्षेत्र में भ्रमण कर संदिग्धो की तलाश की। तथा विगत दिनो राजगढ़ क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटित दोनो वारदातो में घटना स्थल व आसपास के गली-मोहल्लो व प्रमुख मार्गो के करीब 25 सी.सी.टी.वी. कैमरो के विडियो फुटेज, तकनीकी साक्ष्य एवं आसूचना संकलन से कल दिनांक 05.07.2024 को थाना टांडा के ग्राम घोर के रहने वाले 03 संदिग्धो महेश सिंगार, अनिल भूरिया व 01 बाल अपचारी (मास्टरमाइंड जो टांडा में भजिया एवं मिर्ची की दुकान लगाता है) को पूछतांछ हेतु हिरासत में लिया।
पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिए गए संदेहियो से हिकमत-अमली से पूछतांछ करने पर आरोपी महेश व बाल अपचारी द्वारा दिनांक 23.06.2024 को पुराना बस स्टेण्ड राजगढ़ के पास पैदल जा रही एक बुजुर्ग महिला से चेन झपटने की बात को कबूल किया। साथ ही तीनो आरोपियो द्वारा दिनांक 29.06.2024 को राजगढ़ क्षेत्र में माताजी मंदिर के पास पैदल जा रही महिला से चेन झपटने की बात को भी कबूल किया। आरोपियो की निशादेही पर से उनके घर से दोनो प्रकरणो में लूटी गई सोने की चेन को बरामद किया गया। माताजी मंदिर के पास लूटी गई चेन दो टुकडो में टूट गई थी, एक टुकडे को आरोपी महेश के द्वारा सुनार पीयूष पिता राकेश राठोर को बेचना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा चोरी का माल खरीदने के आरोप में आरोपी पीयूष को भी गिरफ्तार कर अब तक लूट की 02 नग सोने की चेन व घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमती 3,40,000/- रुपये का बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्रकरण में आरोपियो के द्वारा घटना में उपयोग की जा रही होंडा साइन मोटर सायकल थाना राजगढ़ व सफेद रंग की T.V.S. कंपनी की अपाचे मोटरसायकल जिला इन्दौर के थाना क्षिप्रा क्षेत्र से चोरी करना पाया गया है।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम
1 महेश पिता नूरसिंह सिंगार उम्र 21 साल नि सिंगाड़िया फलिया ग्राम घोर थाना टांडा जिला धार
2 अनिल पिता भेरूसिंग भूरिया उम्र 18 साल नि सिंगाड़िया फलिया ग्राम घोर थाना टांडा जिला धार
3 आयुश पिता राकेश राठौर जाति तेली उम्र 22 साल निवासी बिल्दा थाना गंधवानी हाल मुकाम बोरी रोड़ टांडा थाना टांडा जिला धार (लूट का सोना खरीदने वाला)
4 01 बाल अपचारी (घटना का मास्टर माइंट व राजगढ़ क्षेत्र में घूमकर रेकी करने वाला जप्त मश्रुका का विवरण
1. अपराध क्रमांक 258/24 में फरियादी चंदनबाला से लूटी हुई पुरानी इस्तेमाल सोने की चेन
कुल मश्रुका कीमती 3,40,000/- रुपये 2. अपराध क्रमांक 275/24 में फरियादी पवित्रा से लूटी हुई सोने की चैन 3. 01 सफेद रंग की अपाचे T.V.S. कंपनी की मोटर सायकल (जिला इन्दौर देहात थाना क्षिप्रा में अप.क्र. 203/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध है।) 4.नीले रंग की होंडा साईन मोटर सायकल (जिला धार के थाना राजगढ़ के अप.क्र. 278/24 भादवि का पंजीबद्ध है।)
उपरोक्त आरोपियो के गिरफ्तार करने में एस.डी.ओ.पी. सरदारपुर श्री आशुतोष पटेल, थाना प्रभारी राजगढ़ निरीक्षक संजय रावत, उनि कीर्तन सिंह नायक, उनि अशोक शर्मा, सउनि सुनील राजपूत, प्रआर. प्रेमपालसिंह. प्रआर. विपिन कटारा, प्रआर. प्रकाश वसुनिया, प्रआर. नंदराम, प्रआर. बदिया, आर. अमित, आर. सुनील, आर. दिलीप, आर. राकेश, आर. गोपाल, आर. कमलेश, आर. बंशीलाल, आर. वीरेन, सैनिक रतन व थाना प्रभारी टांडा उनि गुलाबसिंह भयडिया मय टीम के व सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. विजय सिंह भाटी, प्रआर. राजेश सिंह चौहान, प्रआर. सर्वेश सिंह सोलंकी, आर. अनिल सिंह बिसी, आर. अंकित सिंह रघुवंशी, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. शुभम शर्मा, आर. रोहित नरगावे, की महत्वपुर्ण भूमिका रही।आरोपियो के द्वारा विगत दिनो राजगढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत में चेन स्नैचिंग की कबूल की गई 02 वारदातो का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है।
1. दिनांक 23.06.2024 को फरियादिया चंदनबाला पति जिनेन्द्र जैन निवासी गुरु राजेन्द्र कालोनी राजगढ़ ने थाना राजगढ़ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 23.06.2024 को रात्रि करीब 08:00 बजे राजेन्द्र भवन मंदिर से अपने घर पैदल जा रही थी। तभी राजेन्द्र द्वार पुराना बस स्टेण्ड के पास, पीछे से सफेद मोटर सायकल पर 02 अज्ञात बदमाश आए और गले पर झपट्टा मारकर पुरानी इस्तेमाल की हुई सोने की चेन वजन लगभग 15 ग्राम की छिनकर ले गए। फरियादिया की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाशो के विरूद्ध थाना राजगढ़ में अपराध क्रमांक 258/24 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
2. दिनांक 29.06.2024 को फरियादिया पवित्रा पति रामचन्द्र शर्मा निवासी लक्ष्मी मार्ग राजगढ़ ने थाना राजगढ़ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 29.06.2024 को शाम को अपनी बहु के साथ अपने घर से साकेत नगर पैदल जा रही थी। शाम करीब 07:40 बजे माताजी मंदिर के पास पीछे से मोटर सायकल पर 03 अज्ञात बदमाश आए और गले पर झपट्टा मारकर पुरानी इस्तेमाल की हुई सोने की चेन छिनकर ले गए। फरियादिया की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाशो के विरूद्ध थाना राजगढ़ में अपराध क्रमांक 275/24 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Leave a Reply