निर्बाध आपूर्ति को लेकर गंभीरता रखे बिजली अधिकारी- एमडी श्री तोमर
निर्माणाधीन ग्रिड का अवलोकन कर पौधारोपण भी किया
धार, 5 जुलाई 2024/ मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर ने शुक्रवार को धार जिले का दौरा किया। उन्होंने कुक्षी बिजली संभाग के अखाड़ा ग्राम में आरडीएएस के तहत निर्णाणाधीन 33/11 केवी के ग्रिड का निरीक्षण किया। श्री तोमर ने ग्रिड का कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। श्री तोमर ने कहा कि नए ग्रिड से यहां हजारों उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली मिलेगी।
वोल्टेज की समस्या भी नहीं रहेगी। अखाड़ा ग्राम के ग्रिड स्थल पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। कुक्षी क्षेत्र के ही बाग में उन्होंने आरडीएसएस के तहत ही मिक्स डीटीआर के वायफरकेशन का निरीक्षण भी किया। इस कार्य से बाग की आबादी सीमा के उपभोक्ताओं और कृषि उपभोक्ताओं को अलग-अलग डीटीआर से बिजली मिलने लगेगी। श्री तोमर ने शिकायत निवारण, उपभोक्ता संतुष्टि, निर्बाध आपूर्ति गंभीरता रखने को कहा। उन्होंने नए कार्यों की जानकारी जनप्रतिनिधियों, रहवासी संघों, किसान संघों, सरपंच इत्यादि को देने को कहा। इस अवसर पर धार के अधीक्षण यंत्री डीके गाठे, कार्यपालन यंत्री डीके छीपा आदि भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉं. यादव ने किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में जिले के 2 लाख 20 हजार 410 किसानों को 44 करोड़ 8 लाख 20 हजार रूपये की राशि का अंतरण किया
धार, 5 जुलाई 2024/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव ने शुक्रवार को टीकमगढ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किसान महासम्मेलन में धार जिले के 2 लाख 20 हजार 410 किसानों को 44 करोड़ 8 लाख 20 हजार रूपये की राशि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त का अंतरण किया गया। जिसके अंतर्गत जिले के कुल 16 हजार 530 वनाधिकार पट्टाधारी भी सम्मिलित है। जिन्हें कुल 3 करोड़ 30 लाख 60 हजार रूपये राशि का अंतरण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर सभागृह में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सविता झानिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Leave a Reply