बीईओ जांचपुरे प्रदेश स्तर पर हुए सम्मानित शिक्षा में नवाचार और जागरूकता के लिए मिला सम्मान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने भेंट किया सम्मान पत्र

शकील खान मनावर

बीईओ जांचपुरे प्रदेश स्तर पर हुए सम्मानित शिक्षा में नवाचार और जागरूकता के लिए मिला सम्मान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने भेंट किया सम्मान पत्र

मनावर /शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी भरत जॉचपुरे को भोपाल में प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया है।उन्हें यह सम्मान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भेंट किया है।

   इस अवसर पर भाजपा के दिग्गज नेता प्रहलाद पटेल ,सुरेश पचौरी, प्रद्युमन सिंह तोमर ,विश्वास सारंग, राकेश सिंह आदि मंच पर उपस्थित थे। उनकी इस महती उपलब्धि पर लालसिंह मेढा, रमेश नर्गेश, तुकाराम पाटीदार,जामसिंह मंडलोई, शोएब शेख, राधेश्याम पटेल, सुरेश पाटीदार ,अशोक सोलंकी, रमेश ज़ाजमे , प्रकाश वर्मा ,प्रवीण डाबर, बाबूलाल सोलंकी वह विकासखंड के समस्त शिक्षकों को व कर्मचारियों ने बधाई दी है।

 उल्लेखनीय है कि मनावर विकास खंड में जब से भरत जॉचपुरे ने बीईओ का पदभार ग्रहण किया है, तभी से आदिवासी बाहुल्य इस क्षेत्र की शालाओ में शिक्षा के स्तर में तेजी से सुधार हुआ है। उनकी प्रशासनिक क्षमता और कुशल नेतृत्व के चलते सरकारी शिक्षा के प्रति आम लोगों का फिर से मोह बड़ा है। जिसके चलते बंद होने की कगार पर खड़ी कई शालाओं को पुनर्जीवन मिला है। इसका परिणाम यह हुआ कि शिक्षा के साथ-साथ ही विज्ञान कला और खेल के क्षेत्र में विकास खंड की कई शालाओं ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र को गौरवान्वित कर अपना परचम लहराया है। वे शिक्षकों ,कर्मचारी और विद्यार्थियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं।

इसके अलावा उत्कृष्ट विद्यालय में पीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उन्होंने निशुल्क कोचिंग प्रारंभ करवाई।जिसमें में करीब 500 विद्यार्थी ने नामांकन करवरकर इसका लाभ लिया था।उत्कृष्ट विद्यालय में ही प्रदेश की प्रथम ई लाइब्रेरी के शुभारंभ का श्रेय भी इन्हीं को है। वही मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा की स्थापना कर स्कूल को मनोहारी रूप प्रदान किया। बोर्ड परीक्षाओं में भी जिले की प्राविण्य सूची में भी मनावर विकासखंड के विद्यार्थियों का दबदबा रहता है । बड़ौदा के केंद्रीय विद्यालय में इन्हें ध्वजारोहण का अवसर भी प्राप्त हुआ है।इसके अलावा सामाजिक, धार्मिक गतिविधियों में भी वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।धार रोड स्थित मंदिर में भगवान शनि देव व हनुमान जी की प्रतिमा, गांधीनगर में मां काली की प्रतिमा स्थापित करवाई है।

इस बार के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ मतदान प्रतिशत बढ़ाने में भी जॉचपूरे की अहम भूमिका रही है। अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर अनोखे तरीके से नित नये कार्यक्रम और भगोरिया मतदान जागरूकता का आयोजन कर विकासखंड में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रदेश स्तर पर सम्मानित होने पर जांचपूरे ने कहा कि इससे प्रोत्साहित होकर शिक्षा के क्षेत्र में मैं और दृढ़ निश्चय और नए संकल्प के साथ कार्य कर शिक्षा जागरूकता के इस अभियान को और मजबूती दूंगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!