बेगमगंज से मुकेश पाटकर की रिपोर्ट
तोल कांटे की पूजन कर तुलाई शुरू की

बेगमगंज। क्षेत्र में गेहूं उपार्जन समर्थन केन्द्रों पर तुलाई का कार्य चालू हो गए है वहीं चैत्र नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में पाड़ाझिर सोसायटी समिति के प्रबन्धक वृन्दावन सिंह ठाकुर ने भी एस एल इंफ्रा वेयरहाउस पांड़ाझिर में तोलकांटे की मंत्रोच्चार कर श्री गणेश की पूजन कर गेंहू तुलाई शुरू की गई,











Leave a Reply