मोहन शर्मा
*ग्राम बैहलोट में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
*ग्राम बैहलोट में आज बालिका विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में व्यवहार न्यायाधीश श्री राहुल जी निरंकारी विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश जी सक्सेना समाजसेवी श्री सुनील जी पिंगले पी एल वी देवेन्द्र जी साहू श्री अभिषेक जी पुरोहित ग्राम पंचायत हरदूखेड़ी के सरपंच श्री अशोक कुमार जी कुशवाह सचिव श्री चतुर्भुज जी सोनी सहित शाला प्रभारी काशीराम मालवीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा कार्यकर्ता व ग्रामीण महिलाओं सहित स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री राहुल जी निरंकारी द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर पूजा अर्चन माल्यार्पण कर कार्यक्रम /का विधिवत शुभारंभ किया गया। न्यायधीश महोदय द्वारा संबोधन करते हुए बालिका शिक्षा मौलिक अधिकार व दायित्वों के बारे में बताया विधि विधायी शक्तियों के बारे बताया गया,साथ ही शालेय बच्चों से भी संवाद किया गया। विशेष अतिथि श्री राजेश जी सक्सेना कानूनी पेचीदगियों के बारे में बताया,सुनील पिंगले जी द्वारा बालिकाओं के ऊपर कविता को सुनाया गया एवं संबोधित किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आकांक्षा शर्मा द्वारा पोषण आहार शासन द्वारा मिल रही सुविधाओं के बारे में बताया गया शाला प्रभारी श्री काशीराम मालवीय द्वारा विस्तार पूर्वक शिक्षक छात्रों की भूमिका व्यवहार के में समझाया गया। कार्यक्रम के समापन पर सरपंच अशोक कुमार कुशवाह द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री काशीराम मालवीय द्वारा किया गया।*
Leave a Reply