विकसित भारत संकल्प यात्रा से जन-जन तक पहुंच रही सरकार की योजनाओं की जानकारी

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा से जन-जन तक पहुंच रही सरकार की योजनाओं की जानकारी

योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ वितरित किए जा रहे हैं योजनाओं के हितलाभ

 

रायसेन प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जिले में प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है। इस दौरान ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें हितग्राहियों को सरकार की योजनाओं के हितलाभ वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही आईईसी वैन के माध्यम से तथा विभागों द्वारा शिविर में स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए आवेदन लिए जा रहे हैं।

सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा सांची विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिलवाहा तथा भूसीबेटा में, उदयपुरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिमरीया तथा चंदेली में, सिलवानी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत छींद तथा पठा कोलू में, बाड़ी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गगनवाडा, चैनपुर, करमवाडा तथा रतनपुर में, औबेदुल्लागंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत डोब तथा पिपलिया गोली में, गैरतगंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बंदोली तथा चीरखेडा में और बेगमगंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बम्होरी टीटोर तथा पिपलिया विचौली पहुंची।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के इन ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर आयोजित किए गए। शिविरों के प्रारंभ में जनप्रतिनिधियों द्वारा आईईसी वैन (प्रचार रथों) का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत शिविरों में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। शिविरों में विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए गये। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया। इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल पर कैम्प लगाकर ग्रामीणों के आधार कार्ड अपग्रेड करने का कार्य भी किया गया। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक, मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए गए। कृषि विभाग द्वारा केसीसी उन्नत कृषि यंत्र, पीएचई विभाग नल जल योजना, राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग द्वारा किसानों के समक्ष ड्रोन के माध्यम से खेतों में उर्वरकों के छिड़काव का भी प्रदर्शन किया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!