मोहन शर्मा म्याना
*रामराज्य अभिषेक के साथ हुआ रामलीला का समापन,कलाकारों को बांटे प्रमाण -पत्र,चांदी के सिक्के*
म्याना से 5 किलोमीटर दूर ग्राम डूंगासरा हाडा में श्री बजरंग कला मंडल के तत्वाधान में रामलीला का आयोजन दिनांक 29 अक्टूबर से प्रारंभ किया गया था जिसका समापन दिनांक 11 नवंबर को हुआ रामलीला के समापन में के अंतिम दिन रामलीला की शुरुआत भगवान की आरती से शुरू हुई आरती के बाद लक्ष्मण जी को मेघनाथ द्वारा प्राणघातनी शक्ति लगी,हनुमान जी द्रोणागिर पर्वत से संजीवनी बूटी लेकर आए, भगवान राम ने कुंभकरण का वध किया ,लक्ष्मण द्वारा मेघनाथ को मारा गया एवं राम रावण का भयंकर युद्ध हुआ युद्ध के बाद भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की और अंत में अयोध्या पहुंचकर भगवान राम का राज अभिषेक हुआ, राज अभिषेक के दौरान संपूर्ण ग्राम वासियों ने भगवान राम, माता सीता ,लक्ष्मण, भरत,शत्रुधन, हनुमान जी महाराज को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी व ग्राम शांति, विश्व शांति की कामना की ,कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत के सरपंच रामबाबू रघुवंशी के द्वारा सभी कलाकारों जिन्होंने रामलीला आयोजन को सफल बनाया उन्हें प्रमाण पत्र के साथ-साथ माता लक्ष्मी जी गणेश जी के चांदी के सिक्के देकर सम्मान किया और सभी ग्राम वासियों का रामलीला के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा की पूरी रामलीला का आयोजन शांति, सदभाव के साथ हुआ, कार्यक्रम में सभी कलाकारों ने अपनी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की अंतिम दिन लीला देर रात तक चली जिस प्रकार भगवान राम अयोध्या को लौट कर आए थे इस प्रकार के दृश्य डूंगासरा हाडा की रामलीला में देखने को मिले, कलामंडल के अध्यक्ष रामबाबू रघुवंशी द्वारा पत्रकार मोहन शर्मा का भी प्रमाण पत्र एवं चांदी के सिक्के देखकर सम्मान किया इस रामलीला को सफल बनाने के लिए इसमें कलामंडल के अध्यक्ष रामबाबू रघुवंशी, उपाध्यक्ष चंपालाल धाकड़, सचिव मुन्नालाल शर्मा, महामंत्री बद्री प्रसाद शर्मा, एवं संगठन मंत्री भरत सिंह शिवहरे आदि के साथ समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहा।
म्याना से मोहन शर्मा की रिपोर्ट
Leave a Reply