अल्प वर्षा के कारण जिले को सूखा घोषित करने के लिए विधायक देवेंद्र वर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा
फसलों को पर्याप्त बिजली देने के लिए विधायक नारायण पटेल देवेंद्र वर्मा ने विद्युत मंडल के अधिकारी से की चर्चा
खंडवा ।। अल्पवर्षा से खंडवा जिला प्रभावित हुआ है और फसलों को भी नुकसान हुआ है खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा द्वारा अन्नदाता किसानों की चिंता करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है , प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया बताया कि खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से खंडवा जिले को जिले को सूखा घोषित करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली कटौती को लेकर भी विद्युत मंडल के अधिकारी संजय जैन से भी मुलाकात कर किसानो की फसल को पर्याप्त बिजली देने के निर्देश भी दिए ,मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विधायक श्री वर्मा ने लिखा कि
खंडवा जिले में इस वर्ष मानसून की बेरुखी से जिले के समस्त किसान अल्पवर्षा से प्रभावित होने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर होने की कगार पर है। क्षेत्र का किसान खरीफ की मुख्य फसले सोयाबीन, मक्का इत्यादि पर पूरी लागत लगाकर इस समय फसल पकने के इन्तजार में है, किन्तु फलन के पूर्व अल्पवर्षा की स्थिती से खड़ी फसलें सूखने के कगार पर है। जिले की औसत वर्षा 808.00 मिलीलीटर के विरुद्ध 28 अगस्त 2023 तक मात्र 417.02 मिलीलीटर वर्षा ही दर्ज हुई है, जबकि गत वर्ष अब तक यह वर्षा 865 मि.ली. दर्ज हुई थी। जिससे खरीफ फसल की उपज बुरी तरह प्रभावित हो गई है। क्षेत्र के किसान बैंकों / समितीयों से लिए गए ऋण को भरने में तो अक्षम हो ही गया है, अपितु उसके सामने जीवनयापन की भी समस्या खड़ी हो गई है। जिले में अल्पवर्षा से भू-जल स्तर में कमी हो रही है। नलकूप कुओं के पानी पर आधारित आगामी रबी फसल की बोवनी एवं उत्पादन भी अत्यंत कम होने की संभावना है। ऐसे में खंडवा जिले में अल्पवर्षा के कारण के किसानों को खरीफ फसल की
नुकसानी का शीघ्र मुआवजा वितरण किये जाने किसानों द्वारा बैंक / समितियों से लिए गए ऋण की
वसूली आगामी एक वर्ष तक स्थगित रखी जाने के आदेश यथाशीघ्र प्रदान करने का कष्ट करेंगे ताकि
जिले के किसानों को राहत महसूस हो सकें। किसानों को पर्याप्त फसल के लिए बिजली मिले इस हेतु शनिवार को विधायक देवेंद्र वर्मा एवं विधायक नारायण पटेल ने विद्युत मंडल के ए सी संजय जैन से मुलाकात कर संकट की घड़ी में किसानों को पर्याप्त बिजली मिले ऐसे निर्देश दिए।
Leave a Reply