विधायक बर्डे के जन्मदिवस पर शिव टेकडी पर किया पौधारोपण,स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,दिन भर जारी रहा बंधाइयों का दौर

पानसेमल खेतिया से राजू गायकवाड की खबर

विधायक बर्डे के जन्मदिवस पर शिव टेकडी पर किया पौधारोपण,स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,दिन भर जारी रहा बंधाइयों का दौर।

पानसेमल विधायक श्याम बर्डे के जन्मदिवस पर नगर में विविध आयोजन हुए।जलगोन रोड स्थित जिनिंग में जन्मदिवस के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं BJP के वरिष्ठ नेताओं सहित क्षेत्रवासियों का जमावड़ा लगा रहा।जिसके बाद शिव टेकडी पर “एक पेड मॉ” के नाम अभियान के तहत फलदार पौधे रोपित किए गए।जिनमें वन मंडलाधिकारी मुकेश मराकी,वन परिक्षेत्र अधिकारी रेवसिंग डावर,राजू पाटील,बाबुलाल खन्ना,डोंगरसिंह

कनासे,बाबुलाल मौर्य,निलेश पाटील,संतोष अलोने मौजूद रहे।विधायक श्याम बर्डे के जन्मदिवस पर राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी,अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य,इंदौर संभाग संगठन प्रभारी राघवेन्द्र गौतम,जिला जनपद पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल,BJP जिलाध्यक्ष अजय यादव,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिला विनोद वसावे,अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद वसावे,मोहन गोले,लोकेश शुक्ला,पूर्व मंडी अध्यक्ष मनोहर पटेल,सचिन चौहान खेतिया,सचिन चौहान पानसेमल,युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम सोनाने,जनपद पंचायत सदस्यों सहित,निवाली पलसूद एवं जिले भर से BJP पदाधिकारी,ग्रामों के सरपंच,एवं कार्यकर्ताओ ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।शिव टेकडी पर सड़क निर्माण सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु शिव टेकडी से जुड़े साधकों ने ज्ञापन सौंप कर सुधार की मांग की।बस स्टैंड पर क्षेत्रवासियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन भी हुआ,जिसमें क्षेत्रवासियों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

*पानसेमल खेतिया से राजु गायकवाड़ की रिपोर्ट*✍️🖊️

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!