केसली में विद्युत कटौती से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

ब्रजेश रजक एसजे न्यूज सागर एमपी

केसली में विद्युत कटौती से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

केसली….

तपती धूप और चढ़ते पारे के बीच केसली इन दिनों बिजली संकट से जूझ रही है। शहर में लगातार हो रहे विद्युत व्यवधान और कटौती की समस्या ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। गर्मी के मौसम में जहां हर घर में कूलर-पंखों की जरूरत बढ़ जाती है, वहीं बिजली की आंखमिचौली ने लोगों की नींद और चैन दोनों छीन लिए हैं। केसली ब्लॉक के कई इलाकों में दिन में कई घंटों तक बिजली गुल हो रही है। रात को भी विद्युत कटौती आम हो गई है। इससे न केवल घरेलू जन-जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि व्यापारिक गतिविधियां भी बाधित हो रही हैं। बच्चों व बुजुर्गों का स्वास्थ्य और छोटे व्यवसाय सब पर असर पड़ा है।

नागरिकों ने बताया कि सुबह 7 बजे से ही गर्मी का दौर शुरू हो जाता है तथा शाम तक जारी रहता है। लेकिन इस बीच अघोषित विद्युत कटौती से दिनचर्या प्रभावित होती है। जिससे समाज का हर तबका परेशान होता है। सबसे ज्यादा परेशानी घरेलू महिलाओं व नौनिहालों को उठानी पड़ती है।

 *इनका कहना हैं*

गर्मी के मौसम में बिजली कटौती होने से आमजन परेशानियों का सामना कर रहा हैं हमने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की हैं जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा

 *जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह*

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!