एहमद नगर में दारू की दुकान खुलने पर सरपंच ग्राम सरपंच को दिया ज्ञापन
उज्जैन पंचायत चक कमेड, घट्टिया जिला उज्जैन (म.प्र.) के नाम जानकारी के अनुसार अमर एन्क्लेव कॉलोनी में शराब की दुकान लगाए जाने के बाद सरपंच के नाम ज्ञापन दिया अमर एन्क्लेव कॉलोनी एवं अहमद नगर, आगर रोड, चक कमेड़, देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकान का ठेका अमर एन्क्लेव कॉलोनी, अहमद नगर, चक कमेड़, जिला उज्जैन में लगाने हेतु टीन शेड आदि का कार्य चल रहा है। जबकि उपरोक्त क्षेत्र हिन्दू मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है तथा उक्त क्षेत्र में पढ़ने लिखने वाले बच्चे, महिलाएँ एवं पूजा पाठी परिवार निवास करता है। तथा उक्त क्षेत्र में मंदिर व मस्जिद मदरसा व स्कूल भी है जहां पर नियमित रूप से अपने अपने धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है। साथ ही उक्त क्षेत्र में हिन्दू व मुस्लिम समाज के लोग भी निवास करते है।
रहवासियों ने कहा की
क्षेत्र में यदि शराब की दुकान स्थापित हो जाती है तो उससे क्षेत्र में आवारा बदमाशों एवं शराबियों का जमावडा कायम हो जावेगा तथा आसपास के रहवासीयों एवं उनके बच्चों को पढ़ने लिखने एवं ईबादतें करने तथा महिलाओं व बच्चों के आवागमन में भी काफी परेशानी होगी।
मीडिया के माध्यम से श्रीमान से निवेदन है कि हमारे उक्त क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं लगाने के लिए उचित कानूनी कार्यवाही करें अन्यथा क्षेत्र के रहवासियों को शराब की दुकान नहीं लगाने हेतु आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा
Leave a Reply