खट खट खट खटखटा कर उड़ गए सीएम,धार्मिक नगरी में खोल गए विकास का पिटारा
रामनवमी के पवन अवसर पर सीएम देवीधाम मैहर पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम उन्होंने विद्या बुद्धि की देवी माई शारदा के दरबार में मत्था टेक पूजा अर्चना कर देश प्रदेश की खुशहाली का आशीष मांगा। इसके बाद प्रदेश के मुखिया जनता जनार्दन से रूबरू होने पहुंचे जहां उनके सत्कार के लिए जनता पलके बिछाए बैठी थी। अब सवाल था कि जनता आखिर सीएम के स्वागत के लिए आतुर क्यों थी क्योंकि सीएम ने कुछ दिन पूर्व ही धार्मिक नगरियों को मदिरा मुक्त करने की घोषणा कर अमलीय जामा जो पहनाया था। मैहर की जनता ने भी सीएम पर खूब प्यार लुटाया और जिन जिन गलियों से सीएम गुजरे फूलों की वारिश होती रही। क्षेत्र की जनता ने सीएम के इस फैसले पर आभार जताया।
इसके बाद सीएम सभा स्थल पहुंचे और वहां मौजूद आल्हा महोत्सव का आनंद लिया। इसके बाद मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने सीएम का अभिनंदन कर उनके सामने मैहर के सर्वांगीण विकास का खाका प्रस्तुत किया और जन हितैषी मांगो की माननीय मुख्यमंत्री जी के सामने रखी जिसे सीएम मोहन यादव ने खट खट खटखटा कर पूरा करने का आश्वाशन दिया साथ ही माई के लोक का भूमि पूजन कर मैहर वासियों को अद्वतीय सौगात प्रदान किया। सीएम ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि आपने जो मैहर से विधायक बनाया है ये काम के मामले में मैहर के विकास के मामले में *भूत* के समान है इनकी जिज्ञासा ही खत्म नहीं होती इन्हें लगता है कि कितना जल्दी मै इस मैहर का स्वरूप बदल दूं। लेकिन मैं विश्वास दिलाता हु कि यह माई का धाम है यहां वे सभी कार्य होंगे जिसकी आप सभी कल्पना भी करेंगे। मैहर माई का धाम है इस पवन नगरी के विकास में कोई कोताही नहीं की जाएगी जितना भी बेहतर हम कर सकते है आप सभी को समर्पित करने का कार्य करेंगे। सीएम ने कहा कि आज तो मैं जल्दी में हु आगे बहुत जल्द फिर आऊंगा और मिल बैठकर जन भावना के अनुरूप काम यहां करके मैहर को विकास के शिखर तक ले जाने का कार्य करेंगे।
Leave a Reply