सामाजिक मतभेद को मिटाने, सुरक्षित परिवेश हेतु थाना मातगुंवा क्षेत्र के ग्राम चौका में आयोजित जनचेतना कार्यक्रम

छतरपुर संवाददाता /मुकेश भार्गव

सामाजिक मतभेद को मिटाने, सुरक्षित परिवेश हेतु थाना मातगुंवा क्षेत्र के ग्राम चौका में आयोजित जनचेतना कार्यक्रम

*ग्राम वासियों से जनसंवाद करते हुए शासन की सुविधाओं से कराया अवगत*

*पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर श् अगम जैन द्वारा जिले में आम जनमानस से जन संवाद करते हुवे भय मुक्त वातावरण व समस्याओं की जानकारी हेतु निरंतर भ्रमण किया जा रहा है।*

*इसके साथ ही आम जनमानस में सामाजिक मतभेद एवं पुरानी बुराई मिटाने हेतु जन चेतना शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।*

इसी तारतम्य में आज थाना मातगुंवा क्षेत्र के ग्राम चौका में एसडीओपी बिजावर शशांक जैन एवं थाना प्रभारी मातगुंवा उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा ग्राम चौका पहुंचकर जन चेतना शिविर का आयोजन किया गया।

जन चेतना शिविर में उपस्थित ग्राम वासियों से जन संवाद कर सामाजिक मतभेद व पुरानी बुराई को मिटाने हेतु समझौता करवाया गया।

इसके साथ ही एस सी एस टी के प्रकरण जिसमें शासन द्वारा राहत राशि या अन्य सुविधाएं प्रदाय की जाती हैं, के संबंध में भी जागरूक किया गया।

ग्राम वासियों से जन संवाद में ग्राम वासियों से आगे विवाद उत्पन ना करने एवं शांतिपूर्ण रहने हेतु सलाह भी दी गई।

कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम वासियों, सामाजिक मतभेद व पुरानी बुराई वाले दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता भी करवाया गया।

जन चेतना शिविर में उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा ग्राम में पुरानी बुराई को खत्म कर शांतिपूर्ण रहने हेतु वचन भी लिया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!