गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम पर अंडर 17 राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शानदार शुभारंभ,शुभारंभ मैच में नीमच ने धार को एवं खरगोन ने रतलाम को हराया,आज इंदौर बड़वानी एवं खंडवा देवास के बीच खेला जाएगा मैच,

शेख आसिफ खंडवा

गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम पर अंडर 17 राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शानदार शुभारंभ,शुभारंभ मैच में नीमच ने धार को एवं खरगोन ने रतलाम को हराया,आज इंदौर बड़वानी एवं खंडवा देवास के बीच खेला जाएगा मैच,

खंडवा ।। खंडवा खेल प्रेमियों के लिए हर्ष का विषय है कि मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के द्वारा प्रेसिडेंट कप राज्य पश्चिम स्तरीय अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन खंडवा में कराने का निर्णय लिया गया, मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ एवं जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान में देश की 10 जिलों की टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि, यह फुटबॉल टूर्नामेंट 4 जुलाई तक आयोजित होगा,

खेल प्रेमियों की उपस्थिति में फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ, शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर अमृता अमर यादव एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा द्वारा की गई, विशेष अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल उपस्थित हुए, गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम पर शुभारंभ अवसर पर दो मैच खेले गए जिसमें प्रथम मैच नीमच और धार के बीच हुआ शानदार प्रदर्शन करते हुए नीमच की टीम ने धार को तीन जीरो से हराया वही दूसरा मैच खरगोन और रतलाम के बीच हुआ, जिसमें खरगोन ने चार एक से रतलाम को हराया, शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंडवा महापौर अमृता अमर यादव ने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है प्रत्येक युवा एवं विद्यार्थियों ने पढ़ाई के साथ खेलों में भी रुचि रखने चाहिए, पहले कहते थे कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे सहाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब, लेकिन अब इस दोहे में परिवर्तन आ गया है अब कहा जाता है कि पढ़ेंगे लिखेंगे बनेंगे साहब खेलेंगे कूदेंगें बनेंगे बेमिसाल, हमारे नगर के लिए हर्ष का विषय है कि हमारे यहां राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है मैं सभी खिलाड़ियों को अपनी ओर से अच्छे खेल की शुभकामना बधाई देती हूं एवं आयोजनों को धन्यवाद देती हूं कि इस प्रकार के आयोजन से कहीं ना कहीं खिलाड़ी अपने शहरों का नाम रोशन कर सकेंगे, इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि आज पूरे देश में क्रिकेट खेल का युवाओं में जोश देखा जा सकता है, लेकिन फुटबॉल भी स्वास्थ्य की दृष्टि से एक अच्छा खेल है, आज भले ही हमारा देश फुटबॉल में पीछड रहा है लेकिन एक समय 1962 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल में हमने गोल्ड मेडल प्राप्त किया था, इस प्रकार के आयोजनों से खेल से जुड़ी प्रतिभाओं को मंच मिलता है और वह अपने हुनर का परिचय देकर अपने-अपने क्षेत्र का नाम रोशन करती है, मैं सभी खिलाड़ियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं, कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल ने भी संबोधित करते हुए आयोजको एवं खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामना दी, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ एवं जिला फुटबाल संघ के प्रधान में आयोजित राज्यश्री फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्रति किया गया अतिथियों का स्वागत सचिव राहुल मेहता, प्रमोद पुरी, प्रणय गुप्ता द्वारा किया गया, शनिवार को गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में बड़वानी और इंदौर एवं खंडवा और देवास के बीच मैच खेला जाएगा, शुभारंभ अवसर पर अतिथियों के साथ ही राहुल मेहता, कैलाश पाटीदार, सुधांशु जैन, आशीष राजपूत, भानुप्रताप प्रताप, सुनील जैन , निलेश निदाने , गोटू चांडक , नीतीश बजाज, संतोष सारवन , रामसिंह रावत, राहुल मेहता, सूरज रायकवार, राजू पवार, बलीराम पचौरे, प्रमोद पूरी, सुधीर सिंह तोमर, कृष्णा बंसल , मो. वकार , मुकेश पवार, धर्मेंद्र चौहान, मनीष मनीष राय उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन सुधांशु जैन ने किया एवं आभार राहुल मेहता ने माना

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!