पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के नेतृत्व में गुना पुलिस की अपराध नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाहीं,मंडी में चना की फसल बेचने आये किसान के साथ ठगी के मामले में केंट थाना पुलिस की तत्पर कार्यवाही ,किसान को फसल का ज्यादा दाम देने का लालच देकर फसल का बजन कम तौलकर की गई थी किसान के साथ ठगी

पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के नेतृत्व में गुना पुलिस की अपराध नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाहीं,मंडी में चना की फसल बेचने आये किसान के साथ ठगी के मामले में केंट थाना पुलिस की तत्पर कार्यवाही ,किसान को फसल का ज्यादा दाम देने का लालच देकर फसल का बजन कम तौलकर की गई थी किसान के साथ ठगी

 *महज तीन दिनों में ही प्रकरण में तीन आरोपी केंट थाना पुलिस की गिरफ्त में*

 *आरोपियों से 8.40 क्विन्टल चना, इलेक्ट्रोनिक तौलकांटा एवं नगदी 1.48 लाख रूपये जप्त*

 *आरोपियों द्वारा पूर्व में भी की जा चुकी हैं किसानों के साथ इस प्रकार की ठगी की घटनाएं*

           गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में ठगी और धोखाधड़ी के प्रकरणों को गंभीरता से लेकर इन अपराधों में तत्पर और सक्रियता से कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना श्रीमती प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव और उनकी टीम द्वारा मंडी में चना की फसल बेचने आए किसान को फसल का ज्यादा दाम देने का लालच देकर किसान की फसल कम तौलकर ठगी के मामले में तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए मात्र तीन दिनों में ही ठगी के तीन आरोपी गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है ।

               दिनांक 04 दिसंबर 2025 को अनिल पुत्र स्व. जसवंत रघुवंशी उम्र 35 साल निवासी ग्राम भादौर थाना आरोन ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपनी चना की फसल गुना की नानाखेड़ी मण्डी में बेचने के लिए लाया था, जिसकी मंडी में 5080 रूपये प्रति क्विंटल की रेट पर मंडी हुई । इसी दौरान व्यापारी प्रदीप पुत्र नारायण दास गुप्ता निवासी आर्य नगर, भिंड एवं उसके चार अज्ञात साथियों के साथ उसके पास आया और फसल को 100 रूपये अधिक दाम पर खरीदने का बोला, जिससे वह अपनी फसल उन्हें बेचने के लिए तैयार हो गया । इसके बाद उनके द्वारा जब चना तौला गया तो बचन 15 क्विंटल 08 किलो निकला । जबकि वह चना घर से तौलकर लाया था, जिसका वास्तविक 17 क्विंटल 25 किलो था । इस प्रकार उक्त लोगों के द्वारा किसान अनिल रघुवंशी की फसल का बजन कम तौलकर ठगी किए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध कैंट थाने में अप.क्र. 1076/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

                कैंट थाना पुलिस द्वारा धोखाधडी के उक्त प्रकरण में तत्परतापूर्वक कार्यवाही की गई और अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चत कर जिनकी सरगर्मी से तलाश की गई और जिनकी तलाश के क्रम में आज दिनांक 07 दिसंबर 2025 को मुखबिर सूचना पर प्रकरण में तीन आरोपी 1- दीपक पुत्र राजाराम अहिरवार उम्र 30 वर्ष, 2- प्रमोद पुत्र राम अवतार सिंह भदोरिया उम्र 45 वर्ष और 3- ब्रजकिशोर पुत्र रामदास अग्रवाल उम्र 48 वर्ष निवासीगण जिला भिंड को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से 8.40 क्विंटल चना, इलेक्ट्रोनिक तौलकांटा एवं 1.48 लाख रूपये नगदी बरामद किये गये हैं ।

               उल्लेखनीय है कि आरोपियों द्वारा दिनांक 15 मई 2025 को भी नानाखेडी मंडी में चना की फसल बेचने आए किसान रामेश्वर पाल निवासी ग्राम बालाभेंट थाना विजयपुर के साथ भी इसी प्रकार से ठगी की घटना की गई थी, इस घटना पर से भी आरोपियों के विरूद्ध कैंट थाने में अप.क्र. 500/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज हुआ था ।

               कैंट थाना पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, प्रधान आरक्षक दीपेन्द्र सिंह परिहार एवं आरक्षक मयंक गोस्वामी का योगदान रहा है ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!