श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वी शहीदी दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम
गुना। धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वी शहीदी दिवस को समर्पित गुरु साहेब जी की महान शहादत, उनके उपदेश तथा गुरु परंपरा की जानकारी जन जन तक पहुंचाने हेतु जिले भर में 3 माह तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम जिसकी पूर्व तैयारियों को लेकर आज रविवार को सर्व सनातन समाज की योजना बैठक गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा गुना में आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिसमें महेंद्र सिंह संधू, बख्तावर सिंह, गुरुद्वारा सिंह सभा अध्यक्ष अमर जीत सिंह सलूजा, सचिव हरवीर सिंह सूद, कोषाध्यक्ष विजय सिंह सोढ़ी, बलविंदर सिंह रंधावा, समाजसेवी विकास जैन नखराली सहित सिंख, पजावी एवं सर्व सनातन धर्म के लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विषयों चर्चा हुई जिसमें श्री गुरुग्रंथ साहब जी में सर्व समाज के जिन 16 भक्तों की वाणी दर्ज हे जिसका जिले भर के विभिन्न स्कूल, कालेज एवं इंस्टीट्यूट में जाकर प्रचार प्रसार कर इसकी जानकारी जन जन को देना रहेगा। इसी के साथ ही मध्यप्रदेश पंजाबी साहित्य एकेडमी के सहयोग से एक भव्य ओर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार का सहयोग प्राप्त रहेगा। यह कार्यक्रम तीन माह तक प्रतिदिन आयोजित किए जाएंगे। जिसकी पूर्व तैयारियों को लेकर समाज बंधुओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। आगामी बैठक 30 दिसंबर 2025 को गुरु सिंह सभा गुना में 5 से आयोजित की जाएगी।
Leave a Reply