रेल मंत्री वैष्णव से सांसद पाटिल ने रेल भवन में की मुलाकात, पुन: रेल मंत्री बनने पर किया अभिनंदन

शेख आसिफ खंडवा

रेल मंत्री वैष्णव से सांसद पाटिल ने रेल भवन में की मुलाकात, पुन: रेल मंत्री बनने पर किया अभिनंदन,

ओंकारेश्वर स्टेशन पर कोच मेंटेनेंस,वॉटर फिलिंग,रनिंग रूम बनाने की मांग रखी,

मेमू का विस्तार भुसावल तक करने,भुसावल नागपुर पुनः शुरू करने की मांग की,

खंडवा।। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने गुरुवार शाम रेल भवन पहुंचकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की एवं उन्हें पुन: रेल मंत्री बनने पर अभिनंदन करते हुए शुभकामना प्रेषित की, इस अवसर पर रेल मंत्री ने भी सांसद श्री पाटिल को गले लगा कर चुनाव में भारी मतों से विजय होने पर बधाई दी। सांसद ने विभिन्न रेल मांगों को रेल मंत्री के समक्ष रख कर जल्द से जल्द से पूर्ण करने की मांग रखी। इस पर रेल मंत्री वैष्णव ने मांगों पर करवाई का आश्वाशन दिया, रेलवे कलाकार समिति के पूर्व सदस्य सुनिल जैन और मनोज सोनी ने बताया की खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल अपना दूसरा लोकसभा चुनाव जीतने के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से पहली मुलाकात के लिए रेल भवन पहुंचे। रेल मंत्री वैष्णव ने उत्साहवर्धक कदम बढ़ाकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को गले लगाया और उनके दुबारा विजय होने पर बधाई दी।सांसद पाटिल ने इस मुलाकात में रेल मंत्री से खंडवा लोक सभा क्षेत्र की रेल मांगों पर विस्तृत चर्चा कर मांग पत्र सौंपे। इसमें सांसद पाटिल ने रेल मंत्री से कहा की ओंकारेश्वर स्टेशन पर गेज कन्वर्जन का कार्य किया जा रहा है इस कार्य के अंतर्गत ओम्कारेश्वर स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है भविष्य में ओम्कारेश्वर स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री आना-जाना करेंगे तथा देशभर की कई यात्री ट्रेने तथा तीर्थ यात्री ट्रेने ओम्कारेश्वर स्टेशन पर आना-जाना करेगी इसको देखते हुए ओम्कारेश्वर स्टेशन पर वाशिंग पिट लाइन बनाने, कोच में पानी भरने के लिए वॉटर फिलिंग सिस्टम करने लोको पायलट और गार्ड को विश्राम देने के लिए रनिंग रूम बनाने सहित यहां पर तीर्थ यात्री ट्रेन जो कई घंटों अथवा कई दिन यहां खड़ी रहेगी उनके लिए खड़ी करने के लिए स्टेबलिंग रेल लाइन, लूप लाइन बिछाने का कार्य भी वर्तमान में चल रहे कार्य के अंतर्गत किया जाए, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा स्टेशन पर यार्ड री मॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है जो मार्च तक पूरा किया जाना था किंतु अभी तक यह कार्य पूर्ण नहीं किया गया है इस कार्य को शीघ्र गति देकर पूरा करना है करने के लिए अधिकारियों को आदेश देने के लिए कहा है सांसद पाटिल ने खंडवा यार्ड री मॉडलिंग कार्य के बाद खंडवा सनावद मेमू ट्रेन के फेरे बढ़ाने के साथ ही इस ट्रेन को सुबह भुसावल से निकाल कर बुरहानपुर खंडवा सनावद चलाने की मांग की है। इसके साथ ही कोविड-19 के दौरान बंद की गई ट्रेन नागपुर भुसावल को फिर से शुरू करने की मांग रखी। रेल मंत्री से सांसद पाटिल ने की गोवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज बुरहानपुर देने की भी मांग रखी गई है इस पर संसद रेल मंत्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने सकारात्मक शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन सांसद पाटिल को दिया है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!