उमरानाला पुलिस ने कसी अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल।चौकी इंचार्ज महेंद्र भगत के हत्थे चढ़ा 60 लीटर अवेध कच्ची महुआ शराब का तस्कर

बुद्धनाथ चौहान की खबर

उमरानाला पुलिस ने कसी अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल।चौकी इंचार्ज महेंद्र भगत के हत्थे चढ़ा 60 लीटर अवेध कच्ची महुआ शराब का तस्कर

मोहखेड़ (उमरानाला) :- जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में संपूर्ण जिले भर में अवैध शराब. मादक पदार्थ की तस्करी साथ ही अवैध शराब की बिक्री/ भंडारण करने वालो के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने के इस विशेष अभियान को उमरानाला चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह भगत ने चुनोती के रूप मे स्वीकार करते हुए उप-पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रियंका पांडे के नेतृत्व में थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी उमरानाला महेंद्र भगत को उनके सक्रिय विश्वसनीय मुखबिर तंत्र से अवेध कच्ची महुआ शराब तस्करी की सूचना पर कल 26 जून की दरमियानी रात्रि में ग्राम सिल्लेवानी (मोहखेड़) में दमुचा ढाबे के आगे प्रसिद्ध घोघरा वाटर फॉल के आम रास्ते पर विष्णु पिता जगन्नाथ उईके उम्र 22 साल निवासी बुचनई हाल सिल्लेवानी (मोहखेड़) को पुलिस टीम ने बड़ी सूझबूझ व हिकमत अमली से घेराबंदी के जरिए दबिश देकर धरदबोचा।

मुखबिर तंत्र की सूचना एकदम सटीक सिद्ध हुई जहाँ आरोपी के कब्जे से 15-15 लीटर की चार प्लास्टिक की केनो में भरी अवैध कच्ची महुआ शराब कुल 60 लीटर को एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की एक्टिवा स्कूटी(दो पहिया वाहन) में रखकर ले जाते हुए पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर माल मशरुका जप्त किया गया।

वही गिरफ्तार आरोपी विष्णु पिता जगन्नाथ उईके उम्र 22 साल के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर सक्षम न्यायालय पेश किया जाएगा। जप्त मशरुका सारणी कच्ची महुआ शराब कुल 60 लीटर कीमती ₹ 7,200/ एक एक्टिवा स्कूटी गाड़ी को जप्त कर उक्त संपूर्ण धरपकड़ कार्यवाही मे मृदुभाषी चौकी प्रभारी उमरानाला महेन्द्र सिंह भगत उ.नि अरविन्द बघेल सउनि संजय ठाकुर प्रआर पांडेय आरक्षक रोहित की सराहनीय भूमिका रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!