विश्व एड्स दिवस जागरूकता अभियान भोपाल के अंतर्गत, अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति बुरहानपुर
*दिनांक 06-12-2025*
आज दिनांक 06-12-2025 को संस्था अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण* *समिति * लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना बुरहानपुर के द्वारा आज विश्व एड्स दिवस के साप्ताहिक एड्स जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र कुमार वर्मा एवं जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉक्टर आशुतोष जोशी के मार्गदर्शन में बुरहानपुर रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन, ऑटो स्टैंड दुकानों आदि को एचआईवी फैलने के कारण एवं बचाव जानकारी दी गई और एचआईवी से संबंधित भ्रांतियां को दूर किया गया, एचआईवी एवं टीबी की जानकारी दी गई व विभिन्न रोगों से बचाव हेतु जागरूकता फैलाने हेतु रेड एड्स रिबीन लगाकर एड्स के प्रति जागरूक किया स्टॉफ द्वारा आईईसी मटेरियल बांटा गया तथा टोल फ्री नंबर 1097 की भी जानकारी दी गई , जिस समय सभी स्टाफ काउंसलर सुरेखा अहीरे,ORWs वंदना ठाकुर, राजेश तायडे,पूजा तायडे, उमा कनासे पियरे सभी अभियान में उपस्थित थे
Leave a Reply