मामा-भांजी में हुआ प्यार, नहीं कर पाए विवाह तो फांसी लगाकर दे दी जान

बुद्धनाथ चौहान की खबर

मामा-भांजी में हुआ प्यार, नहीं कर पाए विवाह तो फांसी लगाकर दे दी जान

छिंदवाड़ा। तामिया थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को पांडूपिपरिया ग्राम पंचायत के पास बांसडोंगरी गांव में दोनों का शव महुआ के पेड़ पर लटकता हुआ मिला। पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। विवाह में सामाजिक समस्या के चलते दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया और एकसाथ फंदे पर लटकर जान दे दी।

शनिवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों भीड़ जुट गई। टीआई विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि, डामर प्लांट के आगे बांसडोंगरी मार्ग के पास महुए के पेड़ पर सातलवाह के रहने वाले 25 वर्षीय वीरेंद्र इवनाती और 18 युवती का शव पेड़ पर लटकता मिला। मौके पर जांच पड़ताल के साथ एफएसएल टीम को सूचना दी।

पुलिस के अनुसार युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों विवाह करना चाहते थे लेकिन युवक रिश्ते में युवती का मामा लगता था। घरवाले इस रिश्ते से राजी नहीं थे। विवाह में सामाजिक समस्या आ रही थी, जिसके चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!