वैसे तो डॉक्टर को भगवान माना जाता है पर वही भगवान मरीज के साथ गलत व्यवहार कर देते हैं 

अरुण रैकवार सीहोर

9179324425

वैसे तो डॉक्टर को भगवान माना जाता है पर वही भगवान मरीज के साथ गलत व्यवहार कर देते हैं

वैसा ही गर्भवती महिला को डॉक्टर रुक्मणी गुलहारियां ने फर्श पर धुला हुआ पानी को पोछा लगाने की कह डाली किसी अन्य महिला के द्वारा पानी फर्श पर गिर जाता है जब डॉक्टर रुक्मणी गुलहारियां ने

गर्भवती महिला शुभम विश्वकर्मा की पत्नी को बोला गया पहले पूछा लगाओ जिसके बाद में ही आपकी सोनोग्राफी होगी अन्यथा नहीं होगी

जब शुभम विश्वकर्मा को पता चला

रुक्मणी मैडम से बात करते हुए कहा मैडम मेरी पत्नी गर्भवती है वह पूछा कैसे लगा सकती है अस्पताल में जब सफाई कर्मचारी आया रुक्मणी ने उन्हें मना कर दिया पहुंचा वहीं गर्भवती महिला लगाएगी इसके बाद ही सोनोग्राफी होगी

इस बात को सुन शुभम विश्वकर्मा ने पोछा लगवाने का विरोध किया जिला कलेक्टर को सूचना दी वही सीएमओ मनीष को भी सूचना दी रुक्मणी मैडम से मिलकर मनीष सीएमओ ने

भी इस बात को नजर अंदाज कर दिए थे

मनीष सीएमओ के पास कलेक्टर इसकी जांच करने की बात कही मनीष सीएमओ ने सफाई कर्मचारी को बुलाकर फर्श सफाई करवाई और सोनोग्राफी कि कहीं

वही शुभम विश्वकर्मा ने थाना प्रभारी भेरूंदा घनश्याम को आवेदन डियर

अब देखना यह होगा के रुक्मणी मैडम पर कार्रवाई होती है या नहीं

इस विषय में सीएमओ मनीष का क्या कुछ कहना है

पीड़ित व्यक्ति के साथ में रुक्मणी मैडम ने किया था उसी के संबंध में ऊपर से अधिकारी द्वारा भी बताया गया था जिसके साथ दुर्घटना हुई है रुक्मणी मैडम के नाम का सोफा नोटिस देखकर स्पष्टी करण दिया है इसी प्रकरण को लेते हुए डिस्ट्रिक्ट लेवल टीम टीम नॉट मैच मोमिनेट किए थे वह भी आज भेरूंदा सिविल हॉस्पिटल

शिकायत करता हूं कभी बयान लिए वही रुक्मणी के भी बयान लिया गया कुछ अधिकारी को सबमिट करेंगे

दोनों पक्षों का बयान के बाद क्या कुछ कार्रवाई होती है या नहीं

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!