वार-पलटवार:शिवराजसिंह चौहान के विकास का एजेंडा झूठा- प्रताप भानु शर्मा, शिवराज सिंह बोले कांग्रेस ने गरीबों को व्यापार नहीं करने दिया, भाजपा के पास छुपा एजेंडा

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

वार-पलटवार:शिवराजसिंह चौहान के विकास का एजेंडा झूठा- प्रताप भानु शर्मा, शिवराज सिंह बोले कांग्रेस ने गरीबों को व्यापार नहीं करने दिया, भाजपा के पास छुपा एजेंडा

हमने राशन और इलाज का खर्च कम किया

रायसेन। शिवराज सिंह चौहान के विकास का एजेंडा अब तैयार है इस बयान को लेकर विदिशा रायसेन लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभान शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चौहान 18 साल मुख्यमंत्री रहे और चार बार इसी सीट से सांसद विकास की कोई बड़ी उपलब्धि उन्होंने नहीं गिनाईं।अब वह किस मुंह से जनता से फिर से वोट मांग रहे हैं उनके विकास का एजेंडा भी झूठ और बकवास है। वहीं भाजपा के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गरीबों को कभी व्यापार नहीं करने दिया हमने राशन और इलाज में लोगों को कम खर्च करने दिया है तो कांग्रेसी झूठे आरोप लगा रहे हैं उनके पास ना तो कोई विकास का मिशन है और ना विजन और ना बजट। देश की आजादी के बाद से कांग्रेस ने रोटी कपड़ा और मकान का नारा देखा चुनाव लड़े ।लेकिन उन्होंने गरीबों को ही हटा दिया। देश में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया।

‘कहां से लाऊं सर बदल-बदल के’

विदिशा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा ने आगे कहा कि ’खंजर लेकर बार बार आते है, मैं कहां से लाऊं सर बदल-बदल के’। मोदी गारंटी की बात करते हैं, पर पिछले 10 साल में जनता उनकी गारंटी देख चुकी है। 10 साल में उन्होंने अपनी एक भी गारंटी पूरी नहीं की है।

ढोलक ही नहीं, देश का डंका

भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले पांच साल तक मुफ्त राशन की सुविधा बढ़ा दी है। मोदी ने गारंटी दी है, 70 साल से ऊपर के व्यक्ति को भी मुफ्त इलाज मिलेगा। इस काम में हमारे मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी टीम पूरी ताकत से लगी है। मोदी की गारंटी बिजली से कमाई की भी है। पीएम सूर्य योजना के तहत तो बिजली लेगा उसका बिल शून्य हो जाएगा। जिनके पास गारंटी देने को कुछ नहीं है, उनकी गारंटी मोदी ने दी है। पहले गरीब लोग व्यापार नहीं कर पाते थे, ब्याज पर रुपए लाएं तो बाल भी बच नहीं पाते थे। अब मुद्रा योजना में ऐसे युवाओं को लाखों करोड़ों का लोन दिलवाया है। सांची सीट के विधायक डॉ प्रभु राम चौधरी ने कहा कि भाजपा घोषणा पत्र में बताया है कि ये मदद 20 लाख कर दी जाएगी। महिलाओं के नाम पर कोई संपत्ति नहीं होती थी। पीएम मोदी ने तय किया कि पीएम आवास योजना में पहली बार कोई प्रॉपर्टी दर्ज की है। एक करोड़ बहनों की आय एक लाख से अधिक हो चुकी है।अब मोदीजी ने तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गारंटी दी है। मोदी जी ये सब कुछ आपके लिए कर रहे है।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!