मनावर से शकील खान
“ एक लाख पचास हजार रुपये किमती आरोपी के सौप के खेत से मादक पदार्थ हरे गांजे के 30 पौधे जप्त किये, आरोपी मोहन अलावा को किया गिरफ्तार, थाना मनावर को मिली अहम सफलता ।”
उल्लेखनीय कार्यवाही – श्री मनोज कुमार सिंह, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध गाँजे की खेती करने वालो पर अंकुश लगाने एंव आरोपीयो की धडपकड हेतू लगातार थाना प्रभारियो को निर्देशित किया जा रहा था, जिसके तारतम्य मे श्रीमान इन्द्रजीत बाकलवार अतिरिक्त पुलिस महोदय जिला धार के निर्देशन एंव श्रीमान धीरज बब्बर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर के उचित मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंगार के उचित मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उमरबन उनि विनय परमार व फोर्स द्वारा मुखबीर सूचना पर आरोपी मोहन पिता सोमा अलावा जाति भिलाला उम्र 54 साल निवासी अलावापुरा सोण्डुल के
खेत सोण्डुल से सौप व मक्का के बीच मे लगाया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजे के 30 हरे पौधे वजनी 6 किलो 700 ग्राम किलो ग्राम किमती करीबन एक लाख पचास हजार रुपये का जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 176/24 स्वापक स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत धारा 8/20 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
– गिरफ्तार आरोपी –
1. मोहन पिता सोमा अलावा जाति भिलाला उम्र 54 साल निवासी अलावापुरा सोण्डुल
सराहनीय कार्य
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर, उनि विनय परमार चौकी प्रभारी
उमरबन, उनि राहुल चौहान, सउनि महेंद्र हाडा, सउनि महेंद्र पटेल, आर 697 पीआर, आर 749 अरविन्द, आर 1138 कपिल कनासे का सराहनीय योगदान रहा।
Leave a Reply