महाविद्यालय में हुआ वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम
सुसनेर। नगर के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉ जी सी गुप्ता के निर्देशन में शुक्रवार को सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। सेबी स्मार्ट ट्रेनर लखन डाबी द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बचत और निवेश के लाभ, वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव, साइबर सिक्योरिटी, निवेशकों के अधिकार, वित्तीय धोखाधड़ी की स्थिति में शिकायत कहां और कैसे दर्ज करें जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी काशीराम प्रजापति ने दी।
चित्र : सुसनेर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ट्रेनर लखन डाबी जानकारी देते अतिथि।
गायत्री युवा चिंतन शिविर 7 दिसंबर को सुसनेर में होगा आयोजित
सुसनेर| अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार एवं वेदमाता गायत्री ट्रस्ट प्रज्ञाकुंज आमला शाखा द्वारा मां भगवती देवी शर्मा एवं अखंड दीप की जन्म शताब्दी वर्ष 2026 के पूर्व रविवार 7 दिसंबर 2025 को सुसनेर नगर में विधायक कार्यालय के सामने कंकाली माता मंदिर रोड़ पर पुष्पद परिसर सुसनेर में युवा चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रविवार को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ शाम 4 बजे तक चलेगा। शिविर का उद्घाटन ध्वजा रोहन के साथ किया जाएगा।
गायत्री परिवार के नरेश वर्मा एवं प्रेम पुष्पद ने संयुक्त रूप से बताया कि इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण सुसनेर तहसील एवं आसपास के लगभग 500 से अधिक युवा एवं संगठन के सभी प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में युवा विभिन्न कार्यशालाओं, चिंतन सत्रों और सामूहिक गतिविधियों में
भाग लेकर नेतृत्व, सेवा और संगठनात्मक कौशल का विकास करेंगे। इसके अलावा प्रतिभागी सामाजिक और आध्यात्मिक शिक्षा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को उन्नत करने का अवसर प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं और मार्गदर्शन के लिए वेदमाता गायत्री ट्रस्ट प्रज्ञाकुंड आमला एवं सुसनेर की टीम पूरी तरह तत्पर रहेगी।
उक्त आयोजन में शांतिकुंज हरिद्वार के विशेष प्रतिनिधियों का युवाओं को मार्गदर्शन मिलेगा वर्तमान समय में युवाओं की प्रासंगिकता और राष्ट्र निर्माण में युवाओं का क्या सहयोग हो सकता है इन महत्वपूर्ण विषय पर बहुत ही अच्छा चिंतन मनन किया जाएगा यह चिंतन शिविर निश्चित ही सुसनेर तहसील में एक नई ऊर्जा और क्षेत्र के युवाओं को वास्तविक अध्यात्म को जानने का अनोखा प्रयोग किया जा रहा है।
Leave a Reply