मिशन लाइफ की थीम के साथ जंबूरी में सम्मानित स्काउट मास्टर भेरूलाल ओसारा
19 वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट एवं गाइड जंबूरी लखनऊ में 23 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय इनवाइटेड सदस्य के रूप में जिले के स्काउट मास्टर भेरूलाल ओसारा का चयन दिनांक 20 से 30 नवंबर तक राष्ट्रीय जंबूरी में भारत स्काउट एवं गाइड और यूनिसेफ के सयुक्त तत्वाधान में संचालित प्रोजेक्ट क्लैप जो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए मिशन लाइफ की थीम को दर्शाता है और भविष्य में किस प्रकार हम निरंतर प्रकृति की सेवा ले सकते इसके लिए जागरूक बनता हैं इसकी जानकारी ओर गतिविधि के लिए स्काउट मास्टर भेरूलाल ओसारा का 16 सदस्यीय क्लैप राष्ट्रीय दल में चयनित किया गया जिनके द्वारा जंबूरी में सम्मिलित 35000 बच्चो सहित विदेश नेपाल,श्रीलंका,दुबई,अमीरात से आए स्काउट गाइड को मिशन लाइफ की थीम को आनंदमय तरीकों से समझाया इस अवसर पर मध्य प्रदेश यूनिसेफ ऑफिस से मोनिका मौर्या के द्वारा यूनिसेफ के सदस्यों ने क्लैप हब को विजिट किया गया साथ ही अन्य राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड के संचालक मैम दर्शाना पावस्कर,सह संचालक अमर बीत छतरी,प्रोजेक्ट हेड आरूप सरकार एवं प्रॉजेक्ट कॉर्डिनेटर बब्लू गोस्वामी द्वारा समय समय पर गतिविधि को विजिट किया साथ ही गतिविधियों का आनंद लिया समापन अवसर पर देश के राष्ट्रपति महोदया द्रोपति मुर्मू द्वारा किया गया ओर जंबूरी समापन पर राष्ट्रीय मुख्ययुक्त दर्शाना पावस्कर,आरूप सरकार एवं प्रॉजेक्ट कॉर्डिनेटर बब्लू गोस्वामी एवं उतर प्रदेश स्काउट एवं गाइड अध्यक्ष द्वारा प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया गया।
Leave a Reply