सीएमओ नागर ने नगर के केंद्रों पर जाकर एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया

राजेश माली सुसनेर

सीएमओ नागर ने नगर के केंद्रों पर जाकर एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया

सुसनेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जारी है। नगर परिषद सुसनेर के सभी वार्डो में भी बीएलओ द्वारा गणना फार्म वितरण, भरे हुए फार्म प्राप्त करना और डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को नगर परिषद सुसनेर के सीएमओ ओपी नागर ने नगर परिषद सुसनेर के सभी वार्डो में चल रहे इस कार्य का निरीक्षण किया। सीएमओ नागर ने नगरीय क्षेत्र के केंद्रों पर पहुंचकर एसआईआर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने नगरीय क्षेत्र के मतदाताओं को बीएलओ द्वारा प्रदान गणना फार्म भरकर शीघ्र बीएलओ को उपलब्ध करवाने हेतु आग्रह किया। साथ ही बी एल ओ से अब तक की प्रगति की जानकारी ली और कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर परिषद सुसनेर के राजस्व निरीक्षक रामेश्वर माली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्री भावसार, राजू राजपूत, शिक्षक दीपक जैन एवं प्रेमनारायण भाटी सहित नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

चित्र : सुसनेर सीएमओ ओपी नागर एसआईआर कार्य का निरीक्षण करते हुए।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!