पत्रकार की मेहनत रंग लाई : सुसनेर सिविल हॉस्पिटल का निरीक्षण, सुधार कार्यों के दिए गए निर्देश तहसीलदार ने किया निरीक्षण
सुसनेर। श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक सुसनेर द्वारा गत दिनों सिविल हॉस्पिटल की स्थिति को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया था
जिला कलेक्टर द्वारा तुरंत अंदेशा किया,
। कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार सुसनेर स्थित सिविल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया, जिसमें संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए गए निरीक्षण के दौरान बीएमओ डॉ. बी.बी. पाटीदार, रेजीडेंट इंजीनियर अभिषेक यादव, इंजीनियर प्रिया नामदेव, कस्बा पटवारी मोहित नागर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। तहसीलदार विजय कुमार सेनानी द्वारा अस्पताल परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया गया और जहां-जहां अव्यवस्थाएं मिलीं, वहां त्वरित सुधार के आदेश दिए गए श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रयासों से यह स्पष्ट होता है कि यदि जनहित के मुद्दों को संगठित रूप से और जिम्मेदारी के साथ उठाया जाए तो प्रशासन तक उनकी आवाज जरूर पहुंचती है। अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद अब क्षेत्रवासियों को भी है संघ ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की प्रतिबद्धता जताई है।
Leave a Reply