अखिल भारतीय सौंधिया राजपूत महासभा ने किया टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार का सम्मान
सुसनेर। गुरुवार को नगर के सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार एवं नगर परिषद की पूर्व पार्षद आशा भावसार की बेटी स्टार प्लस के सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” फेम टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार का अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत महासभा के पदाधिकारियों ने उनके सुसनेर स्थित निवास पर पहुँचकर देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई माया नगरी में क्षेत्र का नाम अपनी कला के दम पर रोशन करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार ने बताया कि में भी मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के छोटे से कस्बे सुसनेर जहां से मुम्बई जाने का कोई रेलवे पटरी या बस का सीधा जाने साधन भी नही है वहा से निकल कर अपने पिता के सहयोग से मुम्बई जाकर अपने परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया तो आप सब भी अगर ठान ले तो ये कर सकते है। में भी जैसे ही स्कूल के कार्यक्रमो में ऐसे ही भाग लेती थी। स्कूल के इन्ही कार्यक्रमो में भाग लेने से स्टेज पर आपकी हिम्मत खुलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय राजपूत महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर ईश्वरसिंह चौहान, नागूसिंह चौहान गड़बड़ा, महामंत्री कमलसिंह चौहान सहित समाजजन उपस्थित जिन्होंने टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार को गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित क़िया। इस दौरान अखिल भारतीय सौंधिया राजपूत महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर ईश्वरसिंह चौहान ने विगत दिनों सुसनेर में आयोजित समाज के युवा सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने के लिए स्नेहा भावसार का सौंधिया समाज की ओर से आभार जताते हुए हर्ष व्यस्त किया।
चित्र : टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार का सम्मान करते हुए सोंधिया राजपूत समाज के पदाधिकारी।
Leave a Reply