विधायक ने जाने किसानों के हाल वेयरहाउस वाले पर भड़के विधायक 6 दिन तक किसानों का अनाज नहीं तोलने पर विधायक ने सुनाई खरी खोटी वेयरहाउस वाले की मनमानी बता रहे गले गेहूं आखिरकार प्रशासन क्यों अनजान हैं और किसान परेशान है

राजेश माली सुसनेर

विधायक ने जाने किसानों के हाल वेयरहाउस वाले पर भड़के विधायक 6 दिन तक किसानों का अनाज नहीं तोलने पर विधायक ने सुनाई खरी खोटी वेयरहाउस वाले की मनमानी बता रहे गले गेहूं आखिरकार प्रशासन क्यों अनजान हैं और किसान परेशान है

 *सुसनेर नगर के मयूर वेयरहाउस स्थित सोसायटी का औचक निरीक्षण किया।लगातार मिल रही किसान भाइयों की शिकायतों से यह साफ है कि खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्था चरम पर है।सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि किसान भाई अपनी उपज लेकर दिनभर लाइन में खड़े हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रही, व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है*।

*किसानों का दोषी कौन जिम्मेदार कौन वेयरहाउस वाले की मनमानी*

*जिला प्रशासन पूरी तरह से नाकाम नजर आ रहा है।

किसानों की तकलीफें न तो सरकार देख रही है, न ही प्रशासन।मैंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करें।किसान हमारे अन्नदाता हैं, और उनके साथ हो रही यह अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!