मौसम का बदला मिजाज, किसानों की फसलों पर असर सोयत नगर में
*सोयत कला नगर, 2 अप्रैल – मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज सोयत नगर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई थी। पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ, जब दोपहर बाद मौसम अचानक बदला और शाम 4 बजे तेज बारिश ने नगर को भिगो दिया*।
मौसम विभाग की अनुसार मध्य प्रदेश में भारी बारिश बधाई जा रही
*सोयत कला में लगभग 10 से 15 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई, जिससे खेतों में खड़ी फसलें गीली हो गईं। किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखीं, क्योंकि इस बारिश से उनकी फसलों को नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है। वहीं, सोयत नगर में बारिश का दौर अधिक समय तक जारी रहा, जिससे मौसम सुहावना हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई*।
*मौसम विभाग ने आगामी 3 अप्रैल तक और बारिश की संभावना जताई है, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है। यदि वर्षा का सिलसिला जारी रहा, तो फसल को भारी नुकसान हो सकता है। वहीं, आमजन के लिए यह बारिश गर्मी से राहत लेकर आई है*।
*अब सभी की निगाहें मौसम के अगले रुख पर टिकी हैं। किसानों को उम्मीद है कि बारिश जल्द ही थम जाए, जिससे उनकी फसल को अधिक नुकसान क्षति न पहुंचे*।
Leave a Reply