सुसनेर कृषि उपज मंडी में ई- मंडी का शुभारंभ, पहले किसान का सम्मान

राजेश माली सुसनेर

सुसनेर कृषि उपज मंडी में ई- मंडी का शुभारंभ, पहले किसान का सम्मान

*सुसनेर नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी मंडी गेट चौराहा पर स्थित कृषि उपज मंडी में स्थानीय कृषि उपज मंडी में ई-मंडी प्रणाली की शुरुआत उत्साह के साथ की गई। इस नई प्रणाली के तहत पहले किसान द्वारा अपनी उपज का तोल करवाने पर मंडी सचिव राजेंद्र शर्मा ने उन्हें साफा बांधकर सम्मानित किया, वहीं तोल कांटा संचालक विजय पाटीदार ने माला पहनाकर उनका अभिवादन किया*।

*यह शुभ कार्य टोल काटा से पाटीदार के द्वारा किया गया*

*इस अवसर पर मंडी कर्मचारी सलीम बेग, शकीर मंसूरी, हरिनारायण मांगेरिया, पवन शर्मा, उमेश अग्रवाल, लखन भावसार तथा व्यापारी राजू मंसूरी, महावीर जैन, राकेश कुमार जैन (खुप वाला), अशोक जैन, धीरज जैन, कमलेश जैन, तोल कांटा संचालक विजय पाटीदार एवं रवि दयया सहित अन्य व्यापारीगण व मंडी से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

ई-मंडी के शुभारंभ से किसानों को पारदर्शिता और सुगमता से अपनी उपज के विक्रय की सुविधा मिलेगी। मंडी सचिव ने कहा कि इस नई प्रणाली से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलने में मदद मिलेगी और प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाया जाएगा*

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!