टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार के जन्मदिन पर करवाया अखंड रामायण पाठ
सुसनेर। शुक्रवार को नगर बेटी टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय कंठाल नदी के समीप मेला ग्राउंड के पास स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में श्री अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया है। इसका श्रीगणेश सुबह नौ बजे विधि-विधान से मंत्रोच्चार के बीच मन्दिर के पुजारी दीपक गिरी द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह काँवल, विष्णु भावसार, पूर्व पार्षद ओम भेनिया, गोविंद राठौर, महेंद्र मीणा, रामेश्वर सोनी ने हनुमानजी की महाआरती कर टीवी एक्ट्रेस स्नेहा भावसार की लंबी उम्र की कामना कर मुम्बई नगर और क्षेत्र का ओर ज्यादा नाम रोशन करने एवं नगर एवं क्षेत्र में सुख, समृद्धि की प्रार्थना की।
Leave a Reply