दीपोत्सव के दौरान आपात स्थिति के लिए 108 एम्बुलेंस तैनात रहेगी – निखिल मिश्रा

राजेश माली सुसनेर

दीपोत्सव के दौरान आपात स्थिति के लिए 108 एम्बुलेंस तैनात रहेगी – निखिल मिश्रा

सुसनेर। पत्रकार का सबसे बड़ा सम्मान होता है क़लम की स्वतंत्रता और सबसे बड़ा पुरस्कार होता है अभिव्यक्ति की आज़ादी।

एक मुखर पत्रकारिता, मज़बूत लोकतंत्र की गारंटी है। उक्त बात 108 एम्बुलेंस के डिस्टिक मैनेजर निखिल मिश्रा ने स्थानीय सोयत रोड़ पर पुलिस थाना परिसर में स्थित 108 के कार्यालय में धनतेरस के अवसर पर मंगलवार को जागरूक पत्रकार सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विष्णु भावसार एवं अर्पित हरदेनिया का सम्मान करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि दीपोत्सव के दौरान किसी भी तरह की हेल्थ इमरजेंसी के लिए भोपाल में 6269695935 नंबर पर वाट्सएप मैसेज करके एंबुलेंस को बुक कर सकते हैं। मैसेज करने के बाद कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी। इसे फीड करने के बाद एंबुलेंस भेज दी जाएगी।

दीपोत्सव के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तैयारियां कर ली गई हैं। धनतेरस और दिवाली पर 108 एम्बुलेंस सिस्टम और उसका इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर हाई अलर्ट पर रहेंगे। इसके लिए पूरे आगर जिले के 108 एंबुलेंस प्रबंधन को निर्देश जारी कर दिए हैं।

इस अवसर पर 108 एंबुलेंस कर्मचारी डॉक्टर शहज़ाद खान, मुकेश मेवाड़ा पायलेट 108, अशोक मीणा पायलेट 108, अंकित कुमार ईएमटी एवं तूफानसिंह पायलेट उपस्थित थे।

“प्रमुख लोकेशन पर 108 एंबुलेंस उपलब्ध रहेंगी। वाहन में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन तैनात रहेंगे, जिससे लोगों को प्री हास्पिटल केयर की सुविधा मिल सकती है।”- डॉक्टर शहजाद खान, 108 एम्बुलेंस डाक्टर, सुसनेर।

चित्र 1 : सुसनेर में धनतेरस पर पत्रकारों को सम्मानित करते निखिल मिश्रा।

चित्र 2 : वर्जन के साथ फोटो 108 डॉक्टर शहजाद खान।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!