सुसनेर। रविवार को स्थानीय स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉ.जी. सी. गुप्ता की अध्यक्षता एवं मांगीलाल शर्मा के मुख्य अतिथ्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव गरिमापूर्वक मनाया गया। रविवार 21 एवं सोमवार 22 जुलाई 2024 दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव के प्रथम दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वतीजी की पूजा अर्चना एवं छात्रा हंसा हाड़ा द्वारा मां शारदे की मन भावन वंदना से हुआ।
मुख्य अतिथि श्री शर्मा का तिलक लगाकर स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ गुप्ता ने शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इसी क्रम में डॉ. कमल जटिया ने प्राचार्य डॉ गुप्ता का तिलक एवं श्रीफल से सम्मानित किया। तथा उपस्थित विद्यार्थियों ने सभी प्राध्यापकों के साथ कार्यालयीन स्टॉफ सदस्यों को श्रीफल व पेन भेंटकर सम्मानित किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. गुप्ता ने द्रोणाचार्य एवं एकलव्य की गुरु शिष्य परंपरा को समझाया। मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने सतयुग, त्रेता युग, द्वापर युग तथा वर्तमान गुरू शिष्यों के विभिन्न दृष्टांत को उदाहरण देकर तथा अनेक श्लोको का वचन करके उपस्थित विद्यार्थियों को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का महत्व और उसके विशेष जानकारी प्रदान की। डॉ.कमल जटिया ने भी गुरु पूर्णिमा उत्सव के इस पावन पर्व की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महाभारत, वेद ,पुराण के रचयिता महर्षि वेदव्यास के जन्म दिवस के रूप में यह पर्व प्रति वर्ष गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। साथ ही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागार इंदौर में माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित गुरु पूर्णिमा उत्सव का सीधा प्रसारण भी उपस्थित प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने देखा। तत्पश्चात श्री शर्मा ने महाविद्यालय परिसर में स्टॉफ सदस्यों के साथ दो नीम के पौधे रोपे। इस पावन पर्व के शुभ अवसर पर सहायक प्राध्यापक रामकुमार अंजोरिया, श्रीमती आरती नागर, सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव,डॉ. रेखा चंद्रपाल, काशीराम प्रजापति, राजकमल नरगेश, सुश्री सीमा मुवेल, श्रीमती श्रद्धा पांडे, मुकेश कुमार दांगी,मनोज दुबे, नीरज भावसार, अनिल चौहान, गणेश सोनी आदि उपस्थित थे। संचालन कार्यक्रम संयोजक सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा ने किया।
चित्र : सुसनेर महाविद्यालय प्राचार्य डाक्टर जीसी गुप्ता गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए।
Leave a Reply