गोचर भूमि को मुक्त करने के लिए गांव के लोगों ने दिया आवेदन , सरपंच के साथ पूरा गांव में मिलकर गोचर भूमि को मुक्त करने के लिए आगे आए

राजेश माली सुसनेर

गोचर भूमि को मुक्त करने के लिए गांव के लोगों ने दिया आवेदन , सरपंच के साथ पूरा गांव में मिलकर गोचर भूमि को मुक्त करने के लिए आगे आए

सुसनेर नगर के गांव देहरिया सोयत गांव के दबंग लोगों के द्वारा किया जा रहा है गोचर भूमि पर जबरन कब्जा और ग्राम वालों ने राजनेता एवं जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को ज्ञापन के रूप में अवगत कराया और गोचर भूमि को मुक्त करने के लिए सभी गांव वासी सरपंच ने मिलकर इस मूवी में योगदान दिया।

आगर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर व सुसनेर तहसील से 20 किलोमीटर दूर गांव देहरिया के ग्रामीण एवं सरपंच में एकत्रित होकर गोचर भूमि को मुक्त करने के लिए एक लिखित आवेदन सोयत कला उप तहसील में जाकर दिया एवं साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई गांव वालों एवं सरपंच का कहना है कि लोगों के द्वारा शासकीय भूमि पर जबरन कब्जा कर रखा है और गौ माता दर-दर भटकती फिरती ऐसे में गांव वालों ने गांव की ही गोचर भूमि को मुक्त करने के लिए एक लिखित आवेदन के रूप में दिया गया

सुसनेर तहसील का गाव देहरीया (सोयत) मे लोगो द्वारा गो चर भूमि पर अति क्रमण कर रखा है और उस गो चर भूमि पर खेती कर रहे है..

गाँव के सरपंच महोदय द्वारा एक आवेदन सोयत उप तहसील मे 10 दिनों पूर्व दिया गया जिसके बाद भी अभी तक कोई हल नही निकला.. व गाव के चोकीदार द्वारा उन अतिक्रमण कृता (लोगो) को सूचित किया था की फसल की बुआई ना करे फिर भी की.. इसी वजह से गौ माता के चरने की जगह नही रही.. इसलिए सभी गांव वालों ने मिलकर या फैसला किया कि जनप्रतिनिधि एवं राजनेताओं से विनम्र आग्रह करते हैं कि हमें गौ माता की पहुंच भूमि को मुक्त करने में हमारी हर प्रकार से मदद की जाए यही आशा लेकर हम सब गांव वालों ने यह कार्य किया है ताकि गौ माता को चरण की जगह मिल सके और दर-दर भटकने से बच सके सभी ग्रामवासी एवं सरपंच गण इस कार्य में सहमत है वह आज दिनांक 17/07/2024 को CM हेल्पलाइन पर 10-15 लोगो ने गौ चर भूमि को अति क्रमण मुक्त करवाने के लिए शिकायत भी की. हमारा जिला अधिकारी, तहसीलदार,पटवारी जी से निवेदन है की कृपा करके इस समस्या का हल करे. समस्त ग्राम वासी।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!