आदिवासी जिला धार की कुक्षी तेहसील का ग्राम तलावडी हमेशा ही बघेल परिवार की राजनीतिक चर्चे का विषय रहा है!वही तलावडी के पास छोटा सा गांव खेलडी है!यहा पर बघेल परिवार मेसे एक परिवार मुकामसिह बघेल का है!जिनकी कुल ०८संतानों मे ०६पुत्र-पुत्री शासकीय सेवा मे कार्यरत है!हालाही मे एमपीपीएससी-२०२१का परिणाम आया है उसमे इनकी सुपुत्री कु.सुनिता बघेल प्रखंड विकासखंड अधिकारी(BDO)का पद मिला है!इस गांव से प्रथम युवती है!जिन्होंने प्रदेश की सबसे कठीन परिक्षा को बीना किसी कोचिंग संस्थान का सहारा ना लेकर अपनी मेहनत के बल पर मुकाम हासिल किया है!हालाकि कु.सुनिता बघेल खेती-बाड़ी के साथ गृहस्थ कार्य मे भी निपुण है!कु.सुनिता बघेल इस सफलता का श्रेय माता-पिता व भाइयों को देते हुए बताती है की उनकी सफलता के पीछे पूरे परिवार का सहयोग रहा है
!जिन्होंने उनकी विपरीत परिस्थितियों मे भी साथ दिया है!वर्तमान मे कु.सुनीता बघेल पटवारी के पद मे पदस्थ है!सुनीता बघेल उन अभ्यर्थी के लिए प्रेरणास्रोत है जो कुछ हासिल तो करना चाहते है!लेकिन उसके साथ ढेरों सुख सुविधा को भी ढूंढते है!जबकी सुनिता बघेल अपनी मेहनत के बल सारी मिथ्या को नकार दिया!☺️🙏🏻💐🙏🏻✍🏻
Leave a Reply