मनावर से शकील खान
निमाड़ की बेटी रीना सेन ने बढ़ाया समाज का मान,केनो सलालम राष्ट्रीय चैंपियन शिप में जीता गोल्ड मेडल

खरगोन जिले के महेश्वर तहसील के छोटे से गांव मोगावां की रीना सेन ने कर्नाटक मे हुई केनो सलालम राष्ट्रीय वूमेंस चैंपियन शिप मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है

किसान पिता की होनहार बेटी रीना केनो सलालम चैंपियन शिप मे राष्ट्रीय स्तर पर अब तक 6 गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है
रीना की इस उपलब्धि पर सेन समाज मे हर्ष का माहौल है मध्यप्रदेश कांग्रेस केश शिल्पी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री विनोद सेन ने कहा की रीना की उपलब्धि सेन समाज के लिए गौरव की बात है, हम शीघ्र ही बेटी रीना के साथ समाज की












Leave a Reply