फ्लाष्टिक की खाली बॉटल से बनाये पक्षियों के लिए दाना पात्र
सुसनेर। विश्व धरोहर दिवस के अवसर प्राकृति धरोहर की सुरक्षा के लिए भारत स्काउट एवं गाइड सह यूनिसेफ के साझा सहयोग से भारत सरकार द्वारा संचालित मिशन लाइफ के जलवायु परिवर्तन के एकल यूज प्लास्टिक के पुनः चक्रण में प्लास्टिक के दो उपयोग एक व्यर्थ में फेक कर प्रदूषण को बढ़ावा देना तथा दूसरा उसका नव निर्माण कर या पुनः उपयोग कर पशु पक्षीयो के लिए दाना पात्र बनाकर जलवायु
परिवर्तन के कारण भीषण गर्मी में दाना उपलब्ध कराना के संदेश के साथ स्काउट मास्टर भेरुलाल ओसारा ने अपने निवास स्थान पर स्थापित किया एवं अन्य लोगो से भी ऐसा ही करने का आग्रह किया। साथ उन्होंने स्काउट के छात्र छात्राओं को भी संदेश देकर बताया कि स्काउटिंग का नियम का पांचवा भाग है स्काउट पशु पक्षी का मित्र तथा प्रकृति प्रेमी होता है।
Leave a Reply