नगर परिषद सुसनेर द्वारा मनाया गया गौरव दिवस, ली मतदान एवं स्वच्छता की शपथ
सुसनेर। बुधवार को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीरामनवमी के अवसर पर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आचार संहिता का पालन करते हुए नगर गौरव दिवस मनाया गया। जिसके तहत बुधवार को श्रीराम नवमी के दिन स्थानीय डाक बंगला रोड़ पर स्थित नगर परिषद कार्यालय में निकाय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा नगर गौरव दिवस के अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओपी नागर के नेतृत्व में मतदान करने की शपथ के साथ-साथ स्वच्छता की शपथ ली गई। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओपी नागर, उपयंत्री अरुण गोड, प्रभारी लेखापाल जमीर उर रहमान, प्रभारी स्टोर किपर एवं प्रभारी स्वच्छता प्रभारी अखलाक अहमद खान, सहायक लेखापाल पंकज राठौर, मुकेश जगताप, जगदीश परमार, प्रतीक भूतड़ा, शाहिद खान, सुनील जैन, मुकेश विश्वकर्मा सहित निकाय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओपी नागर द्वारा नगरीय क्षेत्र सुसनेर के समस्त मतदाताओं से शत् प्रतिशत मतदान करने अपील की गई।मतदान की अपील के साथ-साथ नागरिको से नगर को स्वच्छ बनाए जाने हेतु नगर परिषद के सहयोग की भी अपील की गई।
Leave a Reply