एमपी के मालवा क्षेत्र के भावसार समाज ने मुम्बई में मनाई हिंगलाज जयंती

राजेश माली सुसनेर

एमपी के मालवा क्षेत्र के भावसार समाज ने मुम्बई में मनाई हिंगलाज जयंती

सुसनेर। मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र के भावसार समाज जो वर्षों से मुम्बई में निवासरत रहकर अलग अलग क्षेत्रो में कार्य कर मध्यप्रदेश एवं भावसार समाज का नाम रोशन कर रहे है उन्होने मुंबई मालवा भावसार क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिंगलाज माता जयंती रविवार 7 अप्रैल 2024 रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर मनाई। इस अवसर पर भावसार समाज द्वारा हिंगलाज माता की शोभा यात्रा भी प्रातः 9 बजे मालाड ईस्ट के ओमकार बिल्डिंग के पास समाज के विनोद भावसार के निवास से प्रारम्भ की जो मुम्बई के मालाड के शांताराम तलाव स्थित जानू कम्पाउंड के बिलेश्वर मंदिर पहुँची।

जहां प्रातः साढे दस बजे हवन पूजा की गई। उसके बाद दोपहर 1.30 बजे सभी भावसार समाज जनों ने माँ हिंगलाज की महाआरती की। महाआरती के बाद भोजन प्रसादी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 2 बजे शाम 6 बजे तक आयोजित किया गया।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!