बैठक : 12 दिसम्बर हनुमान अष्टमी को संकटमोचन हनुमान मंदिर पर होगा अन्नकूट , आकर्षक श्रृंगार, सुंदरकांड, महाआरती कर छप्पन भोग, बड़ी संख्या श्रद्धालु होंगें शामिल

राजेश माली सुसनेर

बैठक : 12 दिसम्बर हनुमान अष्टमी को संकटमोचन हनुमान मंदिर पर होगा अन्नकूट , आकर्षक श्रृंगार, सुंदरकांड, महाआरती कर छप्पन भोग, बड़ी संख्या श्रद्धालु होंगें शामिल

सुसनेर। नगर के पुराना तहसील कार्यालय स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर 12 दिसम्बर हनुमान अष्टमी के अवसर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर शनिवार की रात्रि को मंदिर समिति के सदस्यों की बैठक मन्दिर परिसर में आयोजित कर आयोजन को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई। हनुमानजी की महाआरती कर शुरू की गई बैठक में आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओ की चर्चा कर उपस्थित सदस्यो को जिम्मेदारीया सौपी गई। अन्नकूट महोत्सव के लिए उपस्थित सदस्यों ने अपनी ओर से खाद्य सामग्री व राशि की घोषणा भी की। समिति के सदस्य दीपक सक्सेना एडवोकेट व ललित पांडे ने बताया कि विगत 13 वर्षो से प्रतिवर्ष हनुमान अष्टमी के अवसर पर मंदिर परिसर में अन्नकूट का आयोजन किया जाता आ रहा है जो इस वर्ष 12 दिसम्बर गुरुवार को किया जाएगा। इस दौरान हनुमानजी का रजत आभूषणों से आकर्षक श्रृंगार कर संगीतमय सुंदरकांड होगा। शाम को महाआरती कर 56 पकवानों का महाभोग लगाकर अन्नकूट होगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। समिति के विजय सिंह बगड़ावत एडवोकेट ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में हुए राम मंदिर उद्घाटन के ही दिन मन्दिर परिसर में भी श्रीराम दरबार मन्दिर का उदघाटन किया गया था जिसका निर्माण कार्य जारी है। मंदिर समिति ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में अन्नकूट में शामिल होकर सहयोग करने का अनुरोध किया है। बैठक में एडवोकेट गोविंद सिंह चंद्रावत, राणा चितरंजन सिंह, मनीष जैन, रूपनारायण श्रीवास्तव, त्रिलोक पाटीदार, सुरेश शर्मा, नरेंद्र लोहार, डॉ रमेश शर्मा, राणा रोहन सिंह, राणा दिव्यांश सिंह, धर्मेंद्र चौहान, मनोज जैन, अनिल शर्मा, शरद जोशी, कमलेश कबाड़ी, दीपक जैन, कमलकांत मोदी, मुकेश वर्मा, रामेश्वर माली, प्रताप लोहार, कौशल जैन, संदीप शर्मा, रानू बागड़िया, गणेश विश्वकर्मा, बाबुराम कटारे सहित समिति सदस्य मोजूद रहे।

फोटो –

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!