नवोदय विद्यालय सुसनेर में सायबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राजेश माली सुसनेर

*नवोदय विद्यालय सुसनेर में सायबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

पेशेवर जीवन में साइबर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती, एसडीओपी देवनारायण यादव

सुसनेर। स्थानीय आगर रोड पर जनपद पंचायत सुसनेर के समीपस्थ ग्राम आकली में स्थित नवोदय विद्यालय सुसनेर में मंगलवार को सायबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एसडीओपी देवनारायण यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीओपी सुसनेर देवनारायण यादव ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को सायबर अपराधों के बारे में जानकारी देकर इनसे बचने के उपाय बताएं।

एसडीएओपी श्री यादव ने कहा कि आजकल हमारा अधिकांश जीवन ऑनलाइन हो गया है। हमारे व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में साइबर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। दिन-प्रतिदिन साइबर हमले और डेटा चोरी के खतरे बढ़ रहे हैं, हमें इसके लिए तैयार रहना है। साइबर सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है और हमें इसके लिए मिलकर काम करना होगा। साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाएं और अपने डिजिटल जीवन को सुरक्षित बनाएं। उप निरीक्षक आलोक परेटीया द्वारा बच्चों के ऑनलाइन व्यवहार में सचेत रहने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ मुकेश तिवारी ने की। प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार पाठक द्वारा सभी का स्वागत किया गया और वरिष्ठ शिक्षिका डॉ अंजना दुबे द्वारा आभार व्यस्त किया।

चित्र 1 : नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा की जानकारी देते एसडीओपी देवनारायण यादव।

चित्र 2 : कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवं नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!