शासकीय सांदीपनि स्कूल में हुआ वंदे मातरम् रचना के 150 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन देखा पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

राजेश माली सुसनेर

शासकीय सांदीपनि स्कूल में हुआ वंदे मातरम् रचना के 150 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन देखा पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण

सुसनेर। शुक्रवार 7 नवंबर को राष्‍ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की रचना के 150 साल पूरे हो गए। इस उपलक्ष्य पर भारत सरकार ने साल भर राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव मनाने का फैसले किया है। प्रदेश के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में वंदे मातरम के 150 वर्ष होने पर इसे उत्सव के रूप में मनाए जाने के निर्देश दिए गए थे।

इसी तारतम्य में नगर के समीप डग़ रोड़ पर शासकीय सांदीपनि स्कूल सुसनेर में सभी विभागों के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया गया। यहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी राजपालसिंह सिसोदिया थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर सौरभ जैन ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में लोकतंत्र सेनानी संघ जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन शुक्ला, मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, पार्षद प्रदीप सोनी, पार्षद प्रतिनिधि पवन शर्मा, जनपद सदस्य गोपालसिंह बगड़ावत एवं विक्रमसिंह चौहान पिपलिया थे। जिन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर की। साथ ही सभी ने उपस्थितिथो के साथ वंदे मातरम् गीत का सामूहिक गान किया।

इस अवसर पर तहसीलदार रामेश्वर दांगी, एसडीओपी देवनारायण यादव, सीएमओ ओपी नागर, जनपद सीईओ जितेंद्रसिंह धाकरे, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी, सांदीपनि स्कूल के प्राचार्य नरेंद्र लोहार, एस आई अनिल शर्मा, जमीलूर रहमान, नवीन जायसवाल, रामेश्वर पुष्पद, मुकेश जगताप, नरेंद्र जोशी, महेश शर्मा, सुनील जैन सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं एवं सभी कार्यालयों तथा स्कूलों का स्टॉप उपस्थित थे। इस मौके पर कार्यक्रम में बड़ी एलईडी पर नईदिल्ली में आयोजित वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया। जिसमें उन्होंने कहा कि देश की कई पीढ़ियों को वंदे मातरत ने राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया है।

चित्र : सुसनेर सांदीपनि स्कूल में वंदे मातरम् गान का हुआ आयोजन।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!