जीवन प्रयत्न सीखना ही जीवन का कर्तव्य है – पाटीदार
सुसनेर।
बच्चो की तार्किक,रचनात्मक,संवादात्मक एवं आलोचनात्मक क्षमताओं को विकसित करने उद्देश्य के साथ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुसनेर मे बच्चो के नवीन पाठयपुस्तक के संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी और विकासखंड समन्वयक स्त्रोत अधिकारी राधेश्याम पाटीदार के मार्गदर्शन में दो दिवसीय गणित और सामाजिक विज्ञान का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा की दीपप्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया इस अवसर पर श्रीमती मानिक कोल्हे द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई जिसके पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षकों को जीवन में निरंतर सीखने की प्रवृति की बात कही वही विकासखंड समन्वयक स्त्रोत अधिकारी राधेश्याम पाटीदार द्वारा प्रशिक्षण संबंधित नियमों से परिचित कराया जिसके उपरांत गणित मास्टर ट्रेनर्स भेरूलाल ओसारा ओर आशीष पाटीदार द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत पाठयपुस्तक की संरचना,प्रविधि,गणितीय विधि और गणितीय खेल के माध्यमय से प्रशिक्षण प्रारंभ किया वही सामाजिक विज्ञान के मास्टर ट्रेनर्स विजय भावसार द्वारा सामाजिक विज्ञान की मूल अवधारणा से परिचित कराया गया इस अवसर पर विकासखंड के जनशिक्षक रामदयाल गुर्जर, शिवलाल ओसारा,रोशन बैग,गोकुल वर्मा,शिवनारायण कादरा,भेरूसिंह सहित विकासखंड के 97 शिक्षक द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा है।
Leave a Reply