सीएम डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से छात्रों के खातों में डाली लैपटॉप की राशि, सुसनेर में लाइव प्रसारण
सुसनेर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से लैपटॉप की राशि अंतरित की गई। इस अवसर पर प्रदेशभर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। सुसनेर स्थित सीएम राइज स्कूल में भी कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. गजेंद्र सिंह चंद्रावत, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जैन खुपवाला, भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी, बी आर सी राधेश्याम पाटीदार सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्य गिरिराज पाटीदार ने किया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल क्रांति का है। हर छात्र को चाहिए कि वह स्वयं को समय के साथ अपडेट रखे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘सिंदूर ऑपरेशन’ जैसे अभियान इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों की सहायता से सफल हुए, उसी तरह भविष्य में भी डिजिटल माध्यम हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएंगे।
हरदेनिया ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आने वाला समय टेक्नोलॉजी का है और यदि युवा वर्ग डिजिटल रूप से सशक्त होता है तो देश भी उतना ही मजबूत बनेगा। उन्होंने सभी लाभार्थी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस योजना से न केवल शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार आएगा बल्कि तकनीकी ज्ञान भी बढ़ेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और सरकार की इस पहल की सराहना की।
Leave a Reply