भाविप के 68वें स्वास्थ्य शिविर में 14 के निशुल्क ऑपरेशन के साथ 150 मरिजौं का हुवा परीक्षण ,शिविर में विषेशज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श के साथ आवश्यक दवाई भी दी
भाविप के 68वें स्वास्थ्य शिविर में 14 के निशुल्क ऑपरेशन के साथ 150 मरिजौं का हुवा परीक्षण ,शिविर में विषेशज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श के साथ आवश्यक दवाई भी दी
सुसनेर। भारत विकास परिषद विक्रमादित्य आगर एवं सुसनेर के संयुक्त तत्वावधान में 68वाँ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को स्थानीय न्यू बस स्टैंड सुसनेर के समीप स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पर आयोजित किया गया। अमलतास हॉस्पिटल देवास के सह्योग से आयोजित इस शिविर के संयोजक द्वारकादास लड्डा एवं भाविप विक्रमादित्य के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत पाटीदार ने बताया कि इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सभी रोगों की निशुल्क जांच के साथ आवश्यकतानुसार दवाइयां भी दी। अमलतास हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड अश्विन तंवर एवं डॉ. विशाल पाटीदार ने जानकारी दी कि जिन 14 मरीज़ों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया है। उनका रुपए 5 लाख तक का ईलाज आयुष्मान भारत योजनांतर्गत अमलतास हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क किया जायेगा। द्वारकीलाल पाटीदार खंड संघ चालक सुसनेर, डॉ. संदीप चोपड़ा संरक्षक भाविप आगर एवं डॉ. रौनक एलची अमलतास हॉस्पिटल के मुख्य-आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संरक्षक भगवानजी शर्मा ने की। डॉ. सी.पी. पाटीदार ने बताया कि संस्था का मुख्य कार्यक्षेत्र पिछड़ी बस्तियाँ एवं ग्रामीण क्षेत्र है और हमारा सिग्नेचर प्रोजेक्ट स्वास्थ्य है। हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं जिसका लाभ हजारों लोग ले चुके है। संस्था अपने पिछले 67 शिविरों के माध्यम से हजारों मरीजों के परीक्षण के साथ 5700 से अधिक लोगों का निःशुल्क आपरेशन भी करवा चुकी है। डॉ. कर्नलजी. व्यास, डॉ. रूपेश खत्री, डॉ. जितेंद्र शर्मा, डॉ. राहुल नागर, डॉ. अजय मंडलोई, डॉ. सी.पी.पाटीदार, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. मुस्तफा सिंगापुरवाला, डॉ. स्वप्निल पेंडारकर, डॉ. सुरेश समदानी, डॉ. रजनीश पाटीदार, डॉ. विजय पाटीदार, डॉ. विशाल पाटीदार, डॉ.आशीष दुबे, डॉ. सुरेश बैंडवाल, डॉ. योगेश सर्राफ, डॉ. शरद गोवा, डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ. हुसैन फ्रीगंजवाला, डॉ. साधना दुबे, डॉ.दीपक फूलवानी, डॉ. समर्थ पाटीदार, डॉ. विजय पाटील, डॉ. पदमसिंह नरवरिया, डॉ. बी. के. मालवीय, डॉ. गिरधर सोनी, डॉ. अमृता सोनी, डॉ. आदित्यवर्धन पाटीदार, डॉ. आनंद यादव, डॉ. सिद्धार्थ मारोठिया एवं डॉ. आभास शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में पुरुषोत्तमदास मोदानी, राणा महेंद्रसिंह, संदीप जैन, डाक्टर गजेंद्रसिंह चंद्रावत, मुकेश सांवला,मांगीलाल शर्मा, मुकेश हरदेनिया, अनिल कंठाली, गोविंदराम सोनी, का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शिविर संयोजक श्री द्वारका दास लड्ढा ने किया व आभार रूपनारायण श्रीवास्तव एडवोकेट ने माना।
चित्र 1 : सुसनेर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते अतिथि।
चित्र 2 : शिविर में आये रोगियों की जांच करते चिकित्सक।
Leave a Reply